ETV Bharat / state

MP ke Maharaj: गोहद सीट से टिकट मिलने पर बोले लाल सिंह आर्य, कांग्रेस घोषणा पार्टी, उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी बीजेपी ने निभाई

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 11:06 PM IST

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. 39 विधानसभाओं में प्रत्याशियों के नाम की सूची सार्वजनिक हो चुकी है, जिसमें गोहद विधानसभा सीट से लाल सिंह आर्य को टिकट मिला है. इस मौके पर लाल सिंह आर्य ने जहां पार्टी का आभार व्यक्त किया है वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा है. आइये जानते हैं और क्या कुछ कहा बीजेपी प्रत्याशी ने.

MP ke Maharaj
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

गोहद विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर बोले पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

भिंड। चुनाव की तारीख भले ही अब तक तय न हो लेकिन विधानसभा को लेकर तैयारी में मजबूती लाने के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. टिकट का बटवारा शुरू हो चुका है. 39 सीट पर प्रत्याशियों के नाम तय और सार्वजनिक हो चुके हैं. इनमें गोहद से पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक लाल सिंह आर्य एक बार फिर मैदान में हैं. भिंड पहुंचे लाल सिंह आर्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए टिकट मिलने पर पार्टी के भरोसे का आभार व्यक्त किया.

'चुनाव का मुद्दा विकास होगा': लाल सिंह आर्य ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और इन्ही मुद्दों को लेकर जानता के बीच जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस घोषणा करती है और शिवराज पूरा करते हैं. ये स्वाभाविक है कि कांग्रेस ने देश में 57 साल और मध्यप्रदेश में 46 साल सिर्फ घोषणाएं की. विकास नहीं जबकि पीएम मोदी ने सिर्फ 9 साल में देश का विकास और गरीबों का कल्याण किया. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में हर वर्ग और हर क्षेत्र में चाहे वह महिला सशक्तीकरण हो, किसान हो, सड़क हो, बिजली हो, विकास को नयी गति दी. ये विकास का मुद्दा ही चुनाव का मुद्दा है जो बीजेपी को आने वाले चुनाव में बहुमत से जीत दिलाएगा. बीजेपी ने पहली सूची जारी करने की साथ ही जीत का पहला पड़ाव पार कर लिया है.

जनता के दिलों में बीजेपी: लाल सिंह आर्य का कहना है कि "आज देश में हर तबके के लोग बीजेपी की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ सपने दिखाए थे. गरीब को मुफ्त इलाज हो या पक्के मकान प्रधानमंत्री ने मुहैया कराये है जो कांग्रेस नहीं कर पायी. इसीलिए मप्र हो या केंद्र दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है.

यहां पढ़ें...

'बीजेपी का कार्यकर्ता रूठता नहीं, देश सेवा करता है': वहीं रूठों को मनाने पर बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ने कहा कि "बीजेपी का कार्यकर्ता रूठता नहीं है वह अपने लक्ष्य को देखता है और पार्टी के लिए काम करता है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के विचारों में गरीबों की सेवा और देश का कल्याण है. देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है. इसीलिए BJP का कार्यकर्ता ने इन सभी मुद्दों के लिए लगातार काम करता है. क्षेत्र के विकास के लिए काम करता है. वह छोटी-मोटी बातों को भूलकर आगे बढ़ता है.

उपचुनाव के नतीजों पर कहा: 2018 के विधानसभा चुनाव और 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के को लेकर जब लाल सिंह आर्य से सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में BJP की हार का क्या कारण रहा इस बात पर लाल सिंह आर्य ने कहा कि "जब चुनाव होता है तो इस बात की गारंटी नहीं होती कि हम सभी सीटें जीतेंगे, लेकिन क्या उसमें से ज्यादातर सीटें BJP के हाथ में थी. ऐसे में हमें अच्छे बहुमत से जीत हासिल हुई. जिन सीटों पर हम हारे उनकी समीक्षा भी की गई और आने वाले समय में हारी हुई सीटों को जीतने की बहुत मजबूत रणनीति तैयार की जा चुकी है और अब उन सीटों को हम जीतेंगे भी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.