ETV Bharat / state

मंत्री राजपूत की कलेक्टर एसपी को दो टूक, भिंड में अवैध खनन चला तो आप चलते बनेंगे

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:15 PM IST

भिंड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने रेत के अवैध खनन को लेकर कलेक्टर और एसपी को सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि अगर जिले में अवैध खनन नहीं रूका तो उन पर कार्रवाई होगी. वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मंत्री ने कहा कि चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन भेजा गया है. विशेष हवाई जहाजों की व्यवस्था की गई है, सभी छात्रों को सुरक्षित भारत लाया जाएगा. (Minister Govind Singh) (Bhind illegal sand mining)

illegal sand mining in Bhind
अवैध रेत उत्खनन पर सख्त मंत्री गोविंद सिंह

भिंड। जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) की अध्यक्षता में जिला कार्ययोजना की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मंत्री अवैध खनन को लेकर सख्त नजर आए. उन्होंने एसपी और कलेक्टर को दो टूक समझाइश देते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन चला तो आप चलते बनेंगे. प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों से मीटिंग के बाद पत्रकारों से भी चर्चा की.

अवैध रेत उत्खनन और यूक्रेन मामले पर बोले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

अवैध उत्खनन नहीं रूका तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

मंत्री राजपूत को जिले के विकास और व्यवस्थाओं में सुधार की याद आने लगी है. तीन बार भिंड आकर लौटने वाले मंत्री पहली बार जिले में रेत के अवैध खनन पर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एसपी और कलेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध उत्खनन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए. रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होने दिए. अगर ठेकेदार बिना रॉयल्टी के ट्रक चला रहा है, पनडुब्बी डाल रहा है, या नदी में पोकलेन चला रहा है तो उसे पकड़ा जाए. ओवरलोडिंग या बिना रॉयल्टी के चल रहे ट्रकों पर 10 गुना जुर्माना लगाया जाए साथ ही गाड़ियों को राजसात करने की कार्रवाई करें. मंत्री ने कहा कि माफियाओं को नेस्तनाबूत करना बीजेपी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

मुक्तिधामों की बदलेगी तस्वीर, हर घर में लगेंगे नल

मंत्री ने कहा कि जिला कार्य योजना समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि जल्द से जल्द सभी मुक्तिधामों (restoration of muktidham) का जीर्णोद्धार कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाए. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि हर गांव के प्रत्येक घर मे टोंटी लग कर पानी मिलना चाहिए, उनकी इच्छा के अनुरूप जिले में यह काम तेजी से हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज एक दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा, किसानों से सिंचाई पर टेक्स वसूलने की तैयारी

यूक्रेन से सुरक्षित लौटेंगे छात्र

यूक्रेन में मध्यप्रदेश के कई छात्र फंसे हुए हैं. इसको लेकर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों को लाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. आपरेशन गंगा के तहत छात्रों और अन्य लोगों की वापसी की कोशिशें जारी हैं. साथ ही वहां फंसे लोगों और उनके अभिभावकों से सरकार लगातार संपर्क में है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंधिया समेत चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन भेजा है. सभी मंत्री इस वक्त वहीं हैं. छात्रों की सुरक्षित देश वापसी के लिए विशेष हवाई जहाजों की व्यवस्था की गई है. भगवान की कृपा से सब सुरक्षित भारत लौटेंगे.

छात्र भुगत रहे प्रशासन की मनमानी का खामियाजा

जब मंत्री से पूछा गया कि बोर्ड परीक्षा में DEO और कलेक्टर की मनमानी के चलते परीक्षा देने से चूके हज़ारों छात्रों का भविष्य खराब हुआ है, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर बात है इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से जरूर बात करेंगे और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी. बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्रों के समय 15 मिनट पूर्व पहुंचने के निर्देश थे लेकिन प्रशासन ने समयावधि को बढ़ाकर डेढ़ घण्टे पूर्व तक ही एंट्री का समय निर्धारित कर दिया था. जिसकी वजह से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में 12वीं और 10वीं के छात्र परीक्षा देने से चूक गए.

(Minister Govind Singh strict on illegal sand mining in Bhind) (Minister statement on ukraine matter)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.