ETV Bharat / state

Bhind Suicide Case: बॉयफ्रेंड ने शादी और दहेज का बनाया दबाव, नहीं मानी तो आपत्तिजनक फोटो किए वायरल! युवती ने की खुदकुशी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 10:50 PM IST

Bhind Suicide Case
भिंड सुसाइड केस

Bhind Crime News: भिंड जिला मुख्यालय से लगे ग्राम लावन में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद FIR को लेकर जमकर जिला अस्पताल पर हंगामा हुआ. जानकारी के अनुसार युवती के बॉयफ्रेंड ने उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए थे, जिसके बाद उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया.

भिंड में युवती ने की खुदकुशी

भिंड। जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में एक युवती ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली, जिसका पता लगने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रविवार दोपहर जब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ तो FIR दर्ज कराने के लिए जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि युवती के कथित प्रेमी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. वहीं पुलिस जांच के बाद मार्ग कायम करने की बात कह रही है.

परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर लगाए आरोप: मृतका के भाई ने बताया कि "हाल ही में मेरी बहन की सगाई ग्राम पीपरी में हुई थी, लेकिन उससे पहले अटेर क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के रहने वाले एक युवक नीरज(परिवर्तित नाम) से उसकी दोस्ती थी. नीरज ने ही शादी का झांसा देकर उस पर दबाव बनाया और मेरी बहन की कुछ तस्वीरें ले लीं. जब मेरी बहन को इस बात का पता चल उसकी शादी कही और तय हो रही है, तो नीरज ने दबाव बनाया कि अब वो शादी भी उससे करे और शादी में दहेज भी दे. लेकिन मेरी बहन को हमारे घर की माली हालत पता थी तो उसने कहा कि शादी तो घरवाले करा देंगे, लेकिन दहेज नहीं दे पाएंगे. इसलिए मेरी बहन ने नीरज को कोर्ट मैरिज करने की बात कही, लेकिन नीरज ने गुस्से में आकर तस्वीरें वायरल कर दीं. अब जब बहन ने खुद की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखीं तो शर्मिंदगी में आकर उसने खुदखुशी कर ली.

FIR की बात अड़े परिजन, डीएसपी ने दी समझाइश: इस घटना की बात पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवा दिया. वहीं रविवार सुबह पीड़ित परिवार आत्महत्या की वजह जानकर मामले आरोपी प्रेमी युवक के खिलाफ FIR कराने पहुंचा तो पुलिस ने आवेदन लेने के बाद पोस्टमार्टम के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही. दोपहर को जब बरोही पुलिस पोस्टमार्टम कराने पहुंची तो परिजन आरोपी युवक के खिलाफ FIR कराने की बात पर अड़ गए. क़रीब डेढ़ दो घंटे हंगामे के बाद जिला अस्पताल पर बरोही थाना प्रभारी के साथ डीएसपी पूनम थापा भी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी.

Read More:

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दर्ज होगी FIR: मामले को लेकर डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि "मामले को जांच में लिया गया है. मामले में कार्रवाई को लेकर परिजन फिलहाल असंतुष्ट थे, क्योंकि उन्हें शक है कि जिस सन्देही द्वारा फोटो अपलोड किए गए हैं, वही आरोपी है. इसलिए मृतका के परिजन तत्काल उस पर FIR दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन यह मामला बिना साक्ष्य के, बिना डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दर्ज नहीं किया जा सकता, इसलिए उसमें थोड़ा समय लगेगा. चूंकि परिजन द्वारा बताया गया कि युवती के संदिग्ध फोटो वायरल किए गए है, इसके लिए साइबर एक्सपर्ट्स के द्वारा इसकी जांच कराई जायेगी, जिससे पता चल सके ये फोटो किसने, कब और किस आईडी द्वारा इन्हें अपलोड किया है. फिलहाल समझाइश के बाद परिजन पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए मान गए हैं."

मामले में मृतका के भाई का कहना है कि "मेरी बहन को न्याय चाहिए. जिस युवक की वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, वह अब भी आराम से घर में बैठा हुआ है और पुलिस सिर्फ जांच की बात कह रही है."

Last Updated :Sep 24, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.