ETV Bharat / state

Bhind Crime News: भिंड में डेयरी पर छापे की कार्रवाई से हड़कंप, 9 क्विंटल अमानक घी बरामद

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:23 PM IST

Bhind Crime News
भिंड में डेयरी पर छापे की कार्रवाई से हड़कंप

भिंड में एक बार फिर मिलावट खोरी की बड़ी करतूत सामने आयी है. पुलिस ने एक डेयरी से 9 क्विंटल अमानक देसी घी बरामद किया है. ये घी डेयरी संचालक ने अपने पड़ोसी के घर में छिपा कर रखा था. वहीं फूड सेफ्टी विभाग ने इस घी के सैंपल भी लिए हैं. साथ ही पूरा घी जब्त कर लिया है.

भिंड में डेयरी पर छापे की कार्रवाई से हड़कंप

भिंड: चम्बल का भिंड जिला बीते कुछ वर्षों में मिलावट माफिया का गढ़ बनता जा रहा है. यहां पर मिलावट और केमिकल के जरिए तैयार दूध, मावा और पनीर ना सिर्फ जिले में बल्कि अन्य शहर और राज्यों में भी खपाया जा रहा है. नाम की कार्रवाइयों के चलते इन माफियाओं के हौसले भी बुलंद हैं जो पकड़े जाने के बाद भी दोबारा सक्रिय हो जाते हैं. उनका धंधा फिर अपनी पटरी पर आ जाता है. भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और 9 क्विंटल अमानक घी जब्त किया है.

पड़ोसी के घर में रखा था घी : जानकारी के मुताबिक, गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरेले का पुरा गांव में राजबीर सिंह की डेयरी के पास बने हुए मकान में अवैध रूप से घी की टीनों का भारी मात्रा में भंडारण कर रखा गया है जोकि अमानक है. इसे बाजार में खपाने की तैयारी है. सूचना मिलने पर गोरमी पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार डेयरी पर छापामार कार्रवाई की साथ ही पड़ोसी भगवान सिंह लोधी के घर में जब तलाशी ली गई, तो मौके से 60 टीन घी बरामद हुआ. इसके बाद सूचना देकर खाद्य सुरक्षा विभाग को बुलाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें..

घी की जानकारी नहीं दे सका आरोपी डेयरी संचालक: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश बंसल ने बताया कि "डेयरी संचालक राजवीर सिंह से जब इस घी के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका है. ऐसे में खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर घी की सैंपलिंग कराई गई और घी की सभी 60 टीनें जिनमें 9 क्विंटल घी है उसे जब्त कर लिया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.