ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थकों पर BJP कार्यकर्ताओं ने उठाया सवाल, कहा- पार्टी और संगठन की बदली कार्यशैली

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:58 PM IST

BJP workers raised questions on Scindia supporters
सिंधिया समर्थकों पर BJP कार्यकर्ताओं ने उठाया सवाल

सिंधिया समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के बाद अब जब विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है. तो बीजेपी की अंतर्कलह भी खुल कर सामने आ रही है. विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारी में कार्यकर्ताओं का एक गुट सिंधिया समर्थकों के विरोध में नजर आ रहा है. जिसका उदाहरण भिंड के गोहद में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में देखने मिला.

सिंधिया समर्थकों पर BJP कार्यकर्ताओं ने उठाया सवाल

भिंड। गोहद में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंच से संगठन पर सवाल खड़े कर रहे थे. बैठक में शामिल हुए ग्वालियर के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा भी कुछ इसी तरह के बयान देते नजर आए. उन्होंने ये तक कह दिया कि, इस बार सिंधिया समर्थक रहे रणवीर जाटव को पार्टी से टिकट नहीं मिलने वाला है.

कार्यकर्ताओं की बैठक: जानकारी के मुताबिक गोहद के प्राचीन श्री हठेले हनुमान मंदिर पर शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई थी. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और भाजपा से पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी शामिल हुए थे. लगातार संगठन की अनदेखी से हताश क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबल देने और ऊर्जा भरने के उद्देश्य से यह बैठक रखी गई थी.

संगठन पर कसा बीजेपी नेता ने तंज: जब मंच से नेताओं ने बोलना शुरू किया तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनारायण शर्मा ने अपने ही पार्टी संगठन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. शर्मा ने कहा कि, पार्टी और संगठन की दशा ये हो गई है कि, ऊपर वाले ना जाने क्या समझते हैं. 50-60 वर्ष के ऊपर की आयु वाले कम नहीं कर सकते है, जबकि सरकार 60-62 साल पर उनको पेंशन देती है, लेकिन हमारी पार्टी तो 40 के ऊपर ही पेंशन देने लगती है. उन्होंने आगे कहा कि जब काम करने का मौका आता है तो छोटे छोटे लोगों को जिम्मेवारी सौंप कर बरी हो जाते हैं. इतने में जो संगठन में बदलाव हुआ है ये अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष पट्टू जो अपने आप को नेता समझते होंगे जिनके ऊपर पार्टी का भर है. वे कभी किसी भीषण समस्या को लेकर तहसील के अंदर तक नही दिखे.

संगठन की कार्यशैली से कार्यकर्ता नाराज: राजनारायण शर्मा ने कहा कि, जिस भारतीय जानता पार्टी के लिए हमने जब सड़कें नहीं हुआ करती थी. पगडंडियों पर चलकर गांव-मझरों में अपने कार्यकर्ता खड़े किए, लेकिन आज किसी गांव में ये लोग संपर्क नहीं करते. पार्टी की दुर्दशा कर रहे हैं ये लोग. आज हमारा कार्यकर्ता हताश हो गया इसी लिए अनूप मिश्रा को बुलाया है. जिससे कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा भर सके.

रणवीर जाटव से नाराज हैं सिंधिया: कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद अनूप मिश्रा के दिल की बारे भी निकल कर आई. उन्होंने कार्यकर्ता द्वारा रणवीर को दोबारा गोहद से टिकट दिए जाने को लेकर सवाल किया तो पूर्व सांसद ने कहा की खुद सिंधिया अब रणवीर पर दांव नहीं लगा रहे है. ये मुझे मालूम है. रणवीर से वे नाखुश हैं.

मंत्री यशोधरा राजे का छलका दर्द, सिंधिया समर्थकों के स्वागत पर बोलीं- पुरानी बीजेपी वाला कोई नहीं है

बिना रसीद लिया जा रहा चंदा: पार्टी में चंदे को लेकर हो रही धांधली को भी पूर्व सांसद ने उजागर कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा में कहा की पहले हम लोग पार्टी चंदा करने के लिए घर से निकलते थे, लेकिन आजकल तो पार्टी के कहने के बाद चंदे के लिए ये जाते हैं. लोग 10 हज़ार तो पार्टी के लिए बोलते हैं. फिर 11,500 की मांग करते हैं. चंदे के साथ नाश्ते का खर्चा निकल आए और इन हज़ार- डेढ़ हजार रुपय की रसीदें भी नहीं कटती हैं अब नियम बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.