ETV Bharat / state

Bhind Mustard Seeds Stolen आधी रात में चोरी करते पकड़े गए कृषि अधिकारी, वीडियो बनाया तो तोड़ डाला मोबाइल

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:16 PM IST

सरकारी विभाग में चोरी की वारदातें अक्सर होती रहती हैं. स्थिति उस समय बड़ी खराब और अपमानजनक हो जाती है. जब आम जनता उस चोरी को खुद रंगे हाथों पकड़ लेती है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भिंड से प्रकाश में आया है. जिसमें ग्रामीणों ने वरिष्ठ कृषि अधिकारी को देर रात में सरसों के बीज की बोरी अपनी कार में रखवाते कैमरे में कैद कर लिया. (Bhind mustard seeds stolen) (Bhind broke mobile when video was made)

bhind mustard seeds stolen agriculture officer
आधी रात में चोरी करते पकड़े गए कृषि अधिकारी

भिंड। जिले में कृषि अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां कुछ दिन पहले मेहगांव में पदस्थ वरिष्ठ कृषि अधिकारी अभिमन्यु पांडेय का खाद दुकानदार से अवैध वसूली करते वीडियो वाइरल हुआ था. वहीं अब रौन क्षेत्र के एसएडीओ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राकेश शर्मा को आधी रात गोरई कृषि कार्यालय से सरसों के बीज चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया. एसएडीओ की इस हरकत का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Bhind mustard seeds stolen agriculture officer)

वीडियो बनाया तो मोबाइल तोड़ाः गोरई निवासी ग्रामीण सलकेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वे अपने एक साथी के साथ देर रात कही से आ रहे थे. वह लोग रात करीब 11 बजे जब कृषि कार्यालय के पास से गुजर रहे थे. उस समय एसएडीओ राकेश शर्मा गोदाम से वितरण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी मिनिकेट सरसों की बोरी निकलवा कर अपनी निजी कार में रखवा रहे थे. उन्होंने वीडियो बनाते हुए जब एसएडीओ से सवाल किया तो अधिकारी राकेश शर्मा द्वारा उन्हें वीडियो बनाने से रोकते हुए उनका मोबाइल फोन तक तोड़ दिया. शिकायतकर्ता सलकेंद्र ने तुरंत दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वाइरल करते हुए भिंड कलेक्टर को भी भेज दिया. ग्रामीणों का आरोप है की एसएडीओ राकेश शर्मा पहले भी इसी तरह की हरकतें करते आए हैं. लेकिन अब तक सुबूत नहीं था. मगर इस बार उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और वीडियो में कैद भी किया है. (Agriculture officer caught stealing mustard seeds) (Bhind mustard seeds stolen)

उपसंचालक ने माना एसएडीओ का कृत्य संदेहास्पदः कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच के लिए पहुंचे कृषि विभाग के उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव की गंभीरता भी मीडिया के कैमरे में कैद हो गयी. जिस दौरान ग्रामीण एसएडीओ की शिकायत उनसे कर रहे थे उस दौरान खुद उप संचालक सिगरेट के कश लगाते देखे गए. जांच अधिकारी उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव ने जांच के सम्बंध में मीडिया को बताया कि भंडारण रिकॉर्ड से कम पाया गया. बैग से स्थिति संदेहास्पद प्रतीत हो रही है. राकेश शर्मा द्वारा इन बैग्स को किसानों को वितरण बताया गया है. ऐसे में अब किसानों के बयान लेने बाद जांच में जो नतीजे आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. (Bhind mustard seeds stolen agriculture officer)

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.