ETV Bharat / state

Govind Singh On Candidate List: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा खुलासा, इस दिन होगा नामों का ऐलान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 6:55 AM IST

Madhya Pradesh Congress Candidate List
प्रत्याशियों की लिस्ट पर गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश की निगाहें कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट पर टिकी हैं. कांग्रेस के कुछ नेता इसे सितंबर के पहले हफ़्ते में तो कोई सितंबर के दूसरे सप्ताह में आने की बात कह रहे हैं. कुछ ने तो 66 प्रत्याशियों की लिस्ट तक फाइनल करा दी है. लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष ने इस पर बड़ा बयान दिया है. डॉ. गोविंद सिंह ने साफ-साफ बताया कि कांग्रेस कब अपनी लिस्ट जारी करने वाली है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान

भिंड। बीजेपी, बसपा और सपा तीनों ही दल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की पहली लिस्ट भी जारी कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने अब तक सस्पेंस बरकरार रखा है. जहां लगातार जल्द लिस्ट जारी होने को लेकर एक बाद एक अटकलें लगायी जा रही हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसका खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि ''आचार संहिता लागू होने के बाद ही हम अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे.''

अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी के द्वारा आयोजित कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष के समक्ष करीब 34 लोगों ने बीजेपी, सपा और बसपा छोड़ कर कांग्रेस जॉइन कर ली. तो वहीं वक्ताओं ने जनता से खुलकर कांग्रेस का चुनाव में समर्थन देने की अपील की. डॉ. गोविंद सिंह ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा.

Madhya Pradesh Congress Candidate List
अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन में गोविंद सिंह

बीजेपी ने लूट का पैसा प्रत्याशियों को दे दिया: कार्यक्रम के समापन के बाद जब ETV Bharat ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से सवाल किया कि बीजेपी की लिस्ट आ गई है, कांग्रेस कब अपने प्रत्यशियों के नाम खोलने वाली है. इस बात का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पहले तो बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''भारतीय जनता पार्टी ने लूट का पैसा रख लिया है. पूरे प्रदेश में चार लाख करोड़ का कर्ज प्रदेश पर लादकर उनके नेताओं ने भ्रष्टाचार कर पैसा अपनी जेब में भर लिया. करोड़ों रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास लूट का पैसा नहीं है. अनैतिक कार्यों से कांग्रेस के लोगों ने पैसा इकट्ठा नहीं किया है.''

आचार सहिंता लागू होने के बाद नाम खोलेगी कांग्रेस: वहीं, चुनाव से पहले प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी आयोग के हिसाब से काम करती है. निर्वाचन आयोग जब चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा तब आचार संहिता लागू होने के बाद ही हम अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे. जिससे हम अपने प्रत्याशियों के लिए समय पर व्यवस्थाएं कर सकें.''

Also Read:

गुर्जर समाज की बॉयकॉट शपथ पर दिया दो टूक जवाब: मेहगांव में हुई गुर्जर समाज की महापंचायत में राजपूत समज के खिलाफ हुई चुनाव में बॉयकॉट की शपथ को लेकर डॉ. गोविंद सिंह की प्रतिक्रिया ली गई. जिसक पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि "कोई भी किसी पूरे समाज का ठेका नहीं ले सकता है, कहीं-कहीं हो सकता है कि इस तरह की परिस्थितियां हो जाए जहां आपसी रंजिश हो. लेकिन सभी जगह के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. भिंड में ही गुर्जर समाज हो या दलित समाज या अन्य दूसरे समाज आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं. कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी में ही कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष एक गुर्जर है. वहीं गोहद का ब्लॉक अध्यक्ष भी गुर्जर है, ये सभी गुर्जर समाज के लोग हैं और हम साथ काम कर रहे हैं आपस में भाई की तरह हैं इसमें जातिवाद जैसी कोई बात नहीं है."

सीएम शिवराज पर फिर कसा तंज: वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश में हुए ताजा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ''अब शिवराज सिंह चौहान घबरा रहे हैं, उनकी नाव डूब रही है, जहाँ-जहाँ छेद हो गए हैं वहाँ एक एक पैबंद लगा कर कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उनकी नाव बच जाए.''

Last Updated :Aug 27, 2023, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.