ETV Bharat / state

Bhind Crime News: 4 साल पहले हुई लूट का खुलासा, ठंडे बस्ते में पड़े केस को री-ओपन किया तो पुलिस की गिरफ्त में आया लुटेरा

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 1:31 PM IST

Bhind Crime News
4 साल पहले हुई लूट का खुलासा

साल 2019 यानी 4 साल पहले हुए लूट की वारदात का भिंड जिले की पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक लुटेरे का गिरफ्तार किया है और 2 आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

भिंड। जिस चम्बल की बदनामी डकैतों की वजह से हुई आज यहां डकैत तो नहीं हैं, लेकिन अपराधियों की कमी भी नहीं है. आए दिन लूट, डकैती, चोरी, हत्या जैसी वारदातें अब भी क्षेत्र में क्राइम रेट को कम नहीं होने दे रहीं. हालांकि इन दिनों पुलिस पुरानी पेंडेंसी कम करने का प्रयास जरूर कर रही है. इसी के चलते एक के बाद पुरानी लूट की वारदातों में आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. इसी तारतम्य में जिले की मेहगांव थाने की पुलिस ने 4 साल पहले हुई लूट के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर लूट का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि मामले में 2 आरोपी अब भी फरार है.

4 साल पहले बाइक सवार लुटेरों ने की थी वारदातः जानकारी के अनुसार, मामला 22 अगस्त 2019 को सामने आया था. जब पिपरौली गांव के रहने वाले फरियादी राजीव सिंह ने मेहगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कराई थी कि एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी ने बताया था कि वे अपनी बाइक से मौ रोड पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार आरोपियों ने उनकी बाइक रोक कर उनकी सोने की चेन, मोबाइल फोन और उनके पास मौजूद 5 हजार रुपये नकद छीन कर फरार हो गए थे. इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. कुछ समय बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

मुखबिर की मदद से गिरफ्त में आया लुटेराः हाल ही में जब गुंडे व बदमाशों की धड़पकड़ और चोरी लूट की वारदातों की पतासाजी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है तो इसको लेकर यह मामला दोबारा ओपन किया गया और इसमें सक्रियता आई. मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर के निर्देश पर ठान प्रभारी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, जिस पर शुक्रवार को एक मुखबिर ने थाना प्रभारी को हिमाइया पुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर के रहने वाला सोनू सिंह गुर्जर को पुरानी लूट के आरोपी होने पर संदेह जाहिर किया. इस सूचना के आधार पर उन्होंने साइबर सेल की मदद से आरोपी को हिमाईयापुरा से पकड़ने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें :-

दो आरोपी पुलिस की पहुंच से दूरः पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपी सोनू से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने चार साल पहले हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. उसने इस वारदात में उसके साथ शामिल आरोपी भोला और एक अन्य साथी की भी जानकारी दी. हालांकि वे दोनों आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी सोनू गुर्जर से पुलिस ने लूटी हुई सोने की चेन और उसके पास मिले 3 हजार रुपये भी जब्त कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.