ETV Bharat / state

भिंड में सक्रिय हुए मवेशी चोर, 48 घंटों में पुलिस ने चोरी की भैंसों को किया रिकवर

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:58 PM IST

भिंड जिले में मवेशी चोर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने दबिश देकर 7 भैंसों को रिकवर किया है जो चंद घंटों पहले चोरी हुई थीं.

Stolen buffalo recovered in Bhind
भिंड में चोरी की गई भैंस बरामद

भिंड में सक्रिय हुए मवेशी चोर

भिंड। इन दिनों भिंड जिले में मवेशी चोर सक्रिय हो गए हैं. ये बदमाश ग्रामीण अंचलों से दुधारू मवैशी भैंसों को अपना शिकार बना रहे हैं और किसानों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. जिले की ऊमरी पुलिस ने धरपकड़ अभियान के लिए हो रही गस्त के दौरान दबिश देकर 7 भैंसों को रिकवर किया है जो चंद घंटों पहले चोरी हुई थीं.

खेत से कैसे हुई भैंस गायब: भिंड डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद शाह और थाना प्रभारी ऊमरी रवींद्र शर्मा से मिली जानकारी अनुसार, बुधवार को थाना क्षेत्र के बाबा का टोल गांव से फरियादी कोक सिंह ने अपने पशुओं की चोरी की पुलिस से रिपोर्ट की. फरियादी ने बताया कि "पशुओं को छोड़कर वह खाना खाने के लिये घर चला गया. बाद में वह खेत में पहुंचा तो उसे वहां उसकी भैंसे नहीं मिलीं. भैंसो को आस-पास तलाश किया तो पता चला कि कोई अज्ञात चोर भैंसों को ले गये हैं. इसके बाद पीड़ित ऊमरी पुलिस थाना पहुंचा और मामले की जानकारी दी. जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया."

ये खबरें भी पढ़ें...

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी: इसके बाद ऊमरी पुलिस ने एक टीम का गठन कर भैंसों की तलाशी शुरू कर दी. इसके लिए मुखबिर को भी लगाया गया. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कुछ भैंसो को हांकते हुए बिलाव गांव में बीहड़ की ओर ले जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल टीम को रवाना किया गया. मुखबिर के बताये स्थान पर एक व्यक्ति भैंसों को हांकते हुए दिखा. लेकिन पुलिस को देखकर वह बीहड़ में फरार हो गया. भैंसों को रिकवर कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर फरियादी से पहचान कराई गई. इसके बाद उन्हें पीड़ित किसान को लौटा दिया गया. फिलहाल मवेशी चोर फरार है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की बात भी भिंड एसपी मनीष खत्री ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.