ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: पत्नी को ले जाने की जिद में पति ने खोया आपा! चाकू से वार में ससुर की हुई मौत, युवक घायल

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 9:03 PM IST

उज्जैन में किसी बात को लेकर ससुर और दामाद में झगड़ा हो गया. उसके बाद आरोपी दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Father in law murdered in Ujjain
उज्जैन में ससुर की हत्या

उज्जैन में ससुर की हत्या

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के सेठी नगर में देर रात पत्नी को लेने आए पति की किसी बात को लेकर ससुर से झगड़ा हो गया. इस पर दामाद ने चाकू से हमला कर ससुर की हत्या कर दी. हमले में साला भी घायल हो गया है. घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के मतुाबिक, उज्जैन के शुजालपुर का निवासी सुरेश रायकवार सेठी नगर चौराहा निवासी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था. उसकी पत्नी काफी दिन से मायके थी और वह पति के घर जाना नहीं चाहती थी ऐसे में पति, पत्नी को लेने उसके घर आया था. पति जबरदस्ती पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. इस बीच ससुर अशोक रायकवार और साले नरेंद्र ने उसे रोका तो झगड़ा शुरू हो गया. सुरेश ने अपने ससुर अशोक रायकवार पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमें उसकी की मौत हो गई और हमले में साला नरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read

फरार आरोपी होगा गिरफ्तार: उज्जैन की माधव नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और उस के बाद शव परिजन को सौंप दिया. घायल साले का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. आरोपी दामाद घटना के बाद से फरार है. पुलिस टीम बनाकर अलग-अलग जगह टीम भेजी है. वहीं, इस पूरे मामले में माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि "पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. जिसमें पति उसे यहां लेने आया था और विवाद होने पर चाकू निकाल लिया. ससुर के हाथ पर वार किए जिससे खून अधिक बहने से उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज करते हुए आरोपी दामाद की तलाश शुरू कर दी है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.