ETV Bharat / state

Surya Gochar 2023: सूर्य के गोचर और शनि के साथ युति का प्रभाव, इन राशियों की किस्मत में होगा सकारात्मक बदलाव

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 2:30 PM IST

जब ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है इसका वैदिक ज्योतिष के अनुसार इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. किसी के लिए यह प्रभाव सकारात्मक तो किसी पर दुष्प्रभाव के संयोग बनाता है. वैदिक ज्योतिष और पंचांग गणना के अनुसार 17 जनवरी को 30 वर्ष के बाद शनि देव अपनी राशि कुंभ में वापसी कर चुके हैं. वहीं अब सूर्य देव 13 फरवरी यानी कल पूर्वाह्न (सुबह ) 9 बजकर 57 मिनट पर मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

Surya Gochar 2023
सूर्य का गोचर

Surya Gochar 2023: कल यानि 13 फरवरी को भी ग्रह नक्षत्रों में बदलाव होने जा रहा है. सूर्य देव मकर राशि से अपने पुत्र शनि की स्वराशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य के कुंभ राशि में इस गोचर को कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है. 17 जनवरी से न्याय और कर्म के देवता शनि भी अपनी ही राशि में मौजूद हैं. ऐसे में सूर्य का गोचर पिता-पुत्र की युति बनाएगा. जिसके चलते इस राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होने वाली हैं. जिनमें कुंभ समेत 6 राशियों के भाग्य में सकारात्मक ऊर्जा नजर आने वाली है. इसके साथ ही शनि के साथ उनकी युति कुंभ राशि में बन जाएगी. इसके बाद 15 मार्च को सुबह 6 बजकर 47 मिनट से कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएँगे. इस तरह सूर्य देव 30 दिनों कुंभ राशि में रहेंगे.

मेष राशि: कुंभ राशि में सूर्य के गोचर के साथ बन रही शनि की टूटी के प्रभाव से इस राशि के जातकों को धन लाभ और आय वृद्धि का योग बनाएगी. मेष राशि में सूर्य का गोचर धन भाव यानी 11वें भाव में होने जा रहा है. इसके प्रभाव एस आपको पुराने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है साथ ही आय के साधनों में भी वृद्धि होगी.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों का भाग्य उदय की ओर है. इसके फल स्वरूप आने वाला समय आपके जीवन में प्रतिष्ठा, सम्मान के साथ यश बढ़ाएगा. व्यापारियों के लिए यह समय मुनाफे से भरा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को नये अवसर मिल सकते हैं, जॉब में बदलाव के भी आसार बन रहे हैं.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य अच्छा समय लेकर आ रहे हैं. बेरोजगार जातकों को रोजगार की संभावना बन रही है, पहले से नौकरी पेशा जातको को वेतन में वृद्धि मिलने का संयोग है. पदोन्नति भी आपका इंतजार कर रही है. व्यापारियों को भी धनलाभ और व्यापार में बढ़ौतरी हो सकती है.

धनु राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है. सरकारी नौकरी के प्रयासों में में सफलता मिलेगी. नया व्यापार शुरू करने का अवसर मिलेगा. पिता का साथ व्यापार में लाभ दिलाएगा.

मकर राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापारियों को कारोबार में मुनाफा एयर धन लाभ होने के आसार है. शनि सूर्य की युति भी धन और वाणी के स्थान यानी कुंडली के दूसरे भाव में बन रही है जिसके प्रभाव से जिन जातकों का करियर वाणी से जुड़ा हुआ है. उन्हें इसका बहुत लाभ मिलने वाला है. लम्बे समय से की जा रही प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है.

Surya Guru Yuti 2023: गुरु और राहु की युति से बनेगा चांडाल योग, ये तीन राशि वाले हो जाएं सावधान

कुंभ राशि: इस राशि में सूर्य के गोचर के प्रभाव से बनने वाली ड्यूटी शनि की युति से कुंभ राशि के जातकों को सुखद फल मिलेंगे. सूर्य को अर्घ देकर उन्हें खुश कर मनोकामना पूर्ण होगी. पार्टनरशिप में किए गए काम फायदेमंद साबित होंगे. व्यापार में तरक्की और धनलाभ के आसार बनेंगे.

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.