ETV Bharat / state

'रामराज्य' की कल्पना होगी साकार- विश्व हिंदू परिषद

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 9:56 PM IST

Vishwa Hindu Parishad
विश्व हिंदू परिषद

अयोध्या में प्रभु राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण महा अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के मध्य प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव बैतूल पहुंचे.

बैतूल। विश्व हिंदू परिषद के मध्य प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव अयोध्या में प्रभु राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण महा अभियान को लेकर बैतूल पहुंचे. खगेन्द्र भार्गव का विहिप व बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री व राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि संग्रहण महा अभियान के जिला प्रभारी राजेश प्रजापति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि संग्रहण समर्पण महाविद्यालय रहा है. जिसके निमित्त प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव बैतूल पहुंचे है.

राम मंदिर के लिए सहयोग की बात

इस दौरान विनोबा वार्ड स्थित शिव मंदिर में परिवार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बैतूल संघ कार्यालय पर सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक का आयोजन हुआ. दोनों ही बैठकों में प्रांत प्रमुख विहिप खगेंद्र भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि अवधपुरी में चल रहे भव्य राम मंदिर में निर्माण में हमारे संघ विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों की एवं सभी समाज में समाज प्रमुख के साथ-साथ सभी सामाजिक बंधुओं का भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर मंदिर निर्माण में अपना अपना सहयोग कर सकते हैं.

रामराज्य की कल्पना होगी साकार

हर घर में परिवार व समाज प्रमुखों के माध्यम से घर-घर में परिवार परिवार में जाकर भव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ रामराज्य की कल्पना को साकार कर सकते हैं. इसके बाद खगेन्द्र भार्गव ने खुद विहिप पदाधिकारियों के साथ मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाभियान के अंतर्गत घर-घर पहुंचकर अभियान की शुभारंभ किया. सभी कार्यकर्ताओं को हर घर, परिवार व समाज वर्ग तक पहुंचकर समर्पण अभियान के सहभागी बनने के लिए आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.