बॉलीवुड में काम कर चुकीं हैं सीमाला प्रसाद, अब मिली बैतूल एसपी की कमान

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:02 AM IST

Seemala Prasad
बॉलीवुड में काम कर चुकी सीमाला प्रसाद ()

बैतूल पुलिस अधीक्षक की कमान सीमाला प्रसाद को मिली है. एसपी सीमाला प्रसाद ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता अपराध में कमी लाना और बेहतर पुलिसिंग है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग मेरा शौक है लेकिन अभी मैं पुलिस अधिकारी हूं.

बैतूल। हाल ही में मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इस लिस्ट में एक नाम सीमाला प्रसाद का भी है, जिन्हें बैतूल का एसपी बनाया गया है. डिंडोरी जिले के बाद सीमाला प्रसाद को बैतूल जिले की कमान मिली है. एसपी सीमाला प्रसाद ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता अपराध में कमी लाना और बेहतर पुलिसिंग है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग मेरा शौक है और मेरा प्रोफेशन पुलिस है. बता दें कि पुलिस विभाग में काम करने से पहले सीमाला प्रसाद फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

बैतूल एसपी बनीं सीमाला प्रसाद

एसपी सीमाला प्रसाद का कहना है कि एक्टिंग को मैंने शौक के तौर पर किया है, लेकिन अभी में एक पुलिस अधिकारी हूं. लोग दोनों चीजों को जोड़कर देखते हैं, लेकिन वो ठीक नहीं है. दोनों में इतना अंतर है. उन्होंने आगे कहा कि पेरेंट्स सर्विसेस में होते हैं, तो कुछ ना कुछ अपने आप सीख जाते हैं. मुझे लगता है कि पुलिस विभाग में रहकर आप जितना लोगों की मदद कर सकते हैं, वह किसी और जगह पर नहीं.
बता दें कि आईपीएस सीमाला प्रसाद पुलिस महकमे का वो खास चेहरा है, जिनकी चर्चा अक्सर होती रहती है. सीमाला आईएएस अधिकारी और पूर्व सांसद डॉक्टर भागीरथ प्रसाद और साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज की बेटी हैं. विरासत में ही उन्हें कला और प्रशासनिक अनुभव दोनों मिला है.

सीमाला प्रसाद खुद अभिनय का शौक रखती है. फिल्म ‘अलिफ’ में उन्होंने अपना एक्टिंग टैलेंट भी दिखाया. मूवी में सीमाला का अभिनय और स्क्रीन प्रजेंटेशन दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद सीमाला ने एमपी पीएससी की परीक्षा पास की, जिसके बाद वो डीएसपी बनीं थीं. वहीं कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने सिविल सर्विस की कड़ी तैयारी की. जिसके चलते 2011 में आईपीएस अधिकारी बन गई.

Last Updated :Jun 29, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.