ETV Bharat / state

कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, वाहन के नीचे दबा कार्यकर्ता, लगाता रहा जिंदाबाद के नारे

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:37 PM IST

पूर्व सीएम कमलनाथ के वाहन के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ता आ गया, हालांकि इस दौरान उसे कोई चोट नही आई. पूर्व सीएम की सुरक्षा में ये बड़ी चूक माना जा रहा है.

former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ के वाहन के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व सीएम कमलनाथ के वाहन के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ता

बैतूल। आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) की सभा के पहले सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता उस समय कमलनाथ के वाहन में नीचे दबने से बच गया, जब वे हेलीपेड से सभास्थल जा रहे थे. वाहन में सामने वे कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अचानक उनके वाहन के सामने आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यकर्ता के वाहन में दबने से अचानक हड़कंप मच गया.

सिक्योरिटी में चूक: पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता का आ जा जाना सुरक्षा में लापरवाही माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों का ध्यान जैसी ही इस ओर गया, तत्काल कार्यकर्ता को वाहन से निकाल लिया गया. घटना के समय वाहन की गति तेज नहीं थी जिससे कार्यकर्ता के साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. हालांकि वाहन से निकालने के बाद भी कार्यकर्ता ने जोशीले अंदाज में कमलनाथ का स्वागत कर दिया. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम संदीप पासवान बताया जा रहा है, वह सारणी का पदाधिकारी रह चुका है.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज, सब नौटंकी है, आधा फीसद भी नहीं हुआ निवेश

ट्रक में लगी भीषण आग: इधर बैतूल में ही शाहपुर और कुंडी के बीच भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर राजस्थानी ढाबा पर खड़े एक ट्रक में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. ट्रक से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा से ट्रक मुर्गा दाना भरकर हैदराबाद जा रहा था. शाहपुर से 3 किलोमीटर दूर राजस्थानी ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर ड्राइवर चाय पीने चला गया तभी ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में आग लगा देख कंडक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. हालांकि आग जब तक बुझ पाती, तब तक ट्रक का केबिन जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शाहपुर थाना प्रभारी के साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.