ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़ों से लूटपाट और युवतियों के साथ रेप करने वाले गिरोह का बैतूल पुलिस ने किया पर्दाफाश

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 2:47 AM IST

लूटपाट और युवतियों के साथ रेप करने वाले एक गिरोह का बैतूल कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को देशी कट्टा, तलवार और दूसरे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

लूटपाट करने वाले गिरोह का बैतूल पुलिस ने किया पर्दाफाश

बैतूल। प्रेमी जोड़ों से लूटपाट और युवतियों के साथ रेप करने वाले एक गिरोह का बैतूल कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को देशी कट्टा, तलवार और दूसरे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. ये गैंग बीते तीन सालों में 50 से 60 जोड़ों को शिकार बना चुकी है. पुलिस के इस खुलासे पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इस मामले में बैतूल के राम नगर इलाके में रहने वाले एक बड़े घराने के युवकों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों में शामिल थे,

कोतवाली पुलिस के मुताबिक बहुत समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रानीपुर रोड की तरफ एक गिरोह चिखलार झरने और सिहारी के जंगल में सुनसान जगह पर जाने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ लूट पाट करता है और लडकियों के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम देता है. लेकिन पुलिस को लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हो रही थी.

लूटपाट करने वाले गिरोह का बैतूल पुलिस ने किया पर्दाफाश

जिसके बाद एक युवती ने थाने पर शिकायत की थी कि जब वो अपने दोस्त के साथ रानीपुर रोड तरफ गये थे तब चिखलार के जंगल में रोड किनारे चार अज्ञात लोग कट्टे की नोक पर दोनों को सिहारी के जंगल में ले गए और उनके साथ लूटपाट की. साथ ही युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया.

युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Intro:बैतूल ।। प्रेमी जोड़ों से लूटपाट और युवतियों को रेप का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का बैतूल कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को देशी कट्टा ,तलवार और दूसरे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि यह गैंग बीते तीन सालों में 50 से 60 जोड़ो को शिकार बना चुका है। गैंग ने करीब इतनी ही युवतियों की अस्मत भी लूटी है। लेकिन पुलिस के इस खुलासे पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है क्योंकि इस मामले में बैतूल के राम नगर इलाके में रहने वाले एक बड़े घराने बस ट्रांसपोर्ट के 3 से 4 युवकों के नाम शामिल नही किये गए है जो इस घटना को अंजाम देने वालो में शामिल है जिनके नाम शामिल किए गए है वो इनके कर्मचारी है और उनके घर पैसे भी पहुचाये गए है । विश्वत सूत्रों के मुताबिक रामनगर के इस बस ट्रांसपोर्ट वाले बड़े घराने ने पुलिस पर चौतरफा दबाव बनाया की मजबूरन ये नाम शामिल नही किये गए ।Body:सोमवार को कोतवाली पुलिस के मुताबिक कई समय से सूचना प्राप्त हो रही थी , कि रानीपुर रोड की तरफ एक गिरोह चिखलार झरने एवं सिहारी के जंगल मे सुनसान जगह पर जाने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ लूट पाट करता है , एवं लडकियो के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम देता है ।

किन्तु बदनामी के डर से पुलिस को लिखित शिकायत प्राप्त नही हो रही थी , दिनाँक 06 / 09 /19 को एक युवती ने थाने पर शिकायत की थी कि दिनाँक 04 / 09 / 19 को जब वह अपने दोस्त के साथ बुलेरो गाडी से रानीपुर रोड तरफ गये थे तब चिखलार के जंगल में रोड किनारे 4 अज्ञात आरोपीगण कट्टे की नोक पर दोनो को ग्राम सिहारी के जंगल में ले गये और युवक व युवती के साथ लूट पाट कर 1, 000 रू एवं पर्स छीन लिये व युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया ।

उपरोक्त गिरोह रानीपुर रोड चिखलार सिहारी के जंगल मे 2 – 2 के गिरोह मे फैल जाते जाते थे एवं प्रेमी जोडो के एकांत मे पहुचने पर अचानक से आ जाते थे और फोटो व विडीयो बनाकर डरा धमका कर युवक युवतीयो के साथ लूट पाट करते व युवतियो के साथ बलात्कार की घटना भी कारित करते थे । आरोपियों के विरुद्ध धारा 399 , 402 , भादवि एवं 25 , 27 आर्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया ।
Conclusion:।। सवाल पुलिस पर रसूखदारो ने बनाया दबाव, आदिवासी ही क्यो बने आरोपी ।।

सवाल 1: पुलिस ने मीडिया कर्मियों को आरोपियों के वीडियो नही बनाने दिए ।

सवाल 2: कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खुद वीडियो बनाकर मीडिया को दिए । एसपी पर किसने इतना दबाव बनाया की एएसपी, एसडीओपी और टीआई को मीडिया से बात नही करने दी गई। खुद एसपी ने कई महीनों बाद मीडिया को बाइट दी ।

सवाल 3: चौक चौराहों पर चर्चा राम नगर के बस ट्रांसपोर्टर के घराने से ताल्लूक रखने वाले तीन चार युवाओं की एक गैंग काम कर रही जो बिते कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा युगल जोड़े को अपना शिकार बना चुके है । उनका नाम गायब । जो वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करते है ।

सवाल 4: बड़े घरानों से ताल्लूक रखने वाले तीन चार युवाओं की एक गैंग काम कर रही जो बिते कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा युगल जोड़े को अपना शिकार बना चुके है ।

सवाल 5: सूत्र बताते है कि बैतूल पुलिस की कोई गलती लेकिन भारी दबाव में कर रही है काम ।

बाइट -- कार्तिकेयन के ( एसपी, बैतूल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.