ETV Bharat / state

MP Fake Fertilizers: पॉवर प्लांट की राख में केमिकल मिलाकर बनाते हैं नकली खाद, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:25 AM IST

बैतूल जिले में पॉवर प्लांट की राख में केमिकल मिलाकर नकली खाद बनाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नकली खाद की 230 बोरी जब्त की है. 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

MP Fake Fertilizers
पॉवर प्लांट की राख में केमिकल मिलाकर बनाते हैं नकली खाद

पॉवर प्लांट की राख में केमिकल मिलाकर बनाते हैं नकली खाद

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा पावर प्लांट सारणी से निकलने वाली राख में केमिकल मिलाकर नकली खाद बनाई जा रही है. पुलिस ने सारणी में एक ट्रक में नकली खाद बनाकर बेचने की सूचना पर दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बैतूल के सोनू जसूजा सहित सारणी के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सारणी के तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं बैतूल के सोनू जसूजा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.

नकली खाद भरते मिले आरोपी : सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश सरदार के अस्तपाल वाले घर के पास एक ट्रक में नकली खाद बनाकर बेचने कि लिए ले जा रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रक क्रमांक MP-16-GA-1174 जय किसान सुपर पाउडर खाद को बोरियां भरते हुऐ तीन लड़के दिखे. जिनका नाम, पता पूछने पर ओमप्रकाश सरदार, अनिल भारद्वाज, अश्विन चिल्हाटे बताया. उनसे बोरियों में भरे पाउडर के संबंध में पूछताछ करने पर खाद होना बताया.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी : नीचे रखी बोरियों में से सैंपल निकालकर देखा व सूंघकर देखा तो उसमे से कोई गंध नहीं आ रही थी. पानी में डालकर देखा तो वह नहीं घुल पा रही थी. शक होने पर ट्रक और गोडाउन में रखी 230 बोरियों को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की गई. खाद की खाली बोरियां ललित उर्फ सोनू जसूजा द्वारा भेजी गई थी. उसने राख को उठाने के लिये पैसे भी दिये थे. इस प्रकार ललित उर्फ सोनू जसूजा द्वारा खाद के नाम पर राख को खाद बनाकर बेचा जा रहा है. उससे पूछताछ जारी है. मामले के खुलासे में निरीक्षक रत्नाकर हिग्वे, उप निरीक्षक संदीप परतेती, चालक प्रआर शैलेन्द्र, आरक्षक राहूल, हेमन्त, मोनू, रोहित और आनन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.