ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की ख़बर का बड़ा असर, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:39 PM IST

ईटीवी भारत की ख़बर का एक बार फिर असर हुआ है, दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

molestration case filed against accused
दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में एक बार फिर ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है, खबर प्रकाशित किए जाने के बाद, चोपना थाना पुलिस ने ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

पढ़े: गुना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, घर में घुसकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

दरअसल आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. परिजनों ने इसकी शिकायत चोपना थाना पुलिस को की थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपी पर दुष्कर्म का मामला नहीं दर्ज करते हुए, अपहरण का मामला दर्ज किया था. इसको लेकर ईटीवी भारत में लगातार खबर प्रकाशित की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराएं बढ़ा दी. फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है.

पढ़े: जबलपुर: दो साल की मासूम की रेप के बाद हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि, तहसील में बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी पर धाराएं बढ़ा दी गई हैं, जिसमें दुष्कर्म और पास्को सहित अन्य धाराएं शामिल हैं.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.