ETV Bharat / state

सब्सिडी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे दो किसानों की तबीयत बिगड़ी, आश्वासन के बाद अनशन खत्म

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:08 AM IST

बैतूल में भूख हड़ताल पर बैठे 2 किसानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 3 महीने में लंबित अनुदान भुगतान के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त हुई.

admitted farmers
बिमार पड़े किसान

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में सब्सिडी न मिलने से नाराज भूख हड़ताल कर रहे दो किसानों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने दोनों किसानों को अस्पताल मेंं भर्ती कराया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद किसानों ने हड़ताल समाप्त कर दी है.

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में नेट शेड एवं इंटीग्रेटेड पैक हाउस की लंबित सब्सिडी को लेकर 26 अक्टूबर से किसान भूख हड़ताल पर बैठे थे. बुधवार को 2 किसान राजकुमार सिरोरिया और संदीप पिता ओमकार की तबीयत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया. डॉ. गौरव जयंत ने बताया कि एक किसान का शुगर लेवल 51 और दूसरे का 53 होने से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार धरनास्थल पर एसडीएम अनिल सोनी, उपसंचालक उद्यान बैतूल आशा उपवंशी ने मौके पर पहुंचकर अनशन कर रहे किसानों से लंबी चर्चा की. इसी बीच विधायक ब्रह्मा भलावी भी मौके पर पहुंचे. किसानों ने विधायक एवं एसडीएम समेत उपसंचालक से लंबित अनुदान, ब्याज राशि समेत वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की. तब विधायक ने अधिकारियों से कहा कि अब लिखित रूप में समस्या के निराकरण का आश्वासन और समय सीमा तय करके दें.

उप संचालक ने कृषकों के लंबित अनुदान भुगतान की विधिवत कार्रवाई जल्द से जल्द करने का लिखित आश्वासन किसानों को दिया. जिसकी अधिकतम अवधि 3 महीने तय की गई है. आश्वासन के बाद जूस पिलाकर किसानों का अनशन खत्म कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.