ETV Bharat / state

Betul Crime News: एकतरफा प्यार में नाबालिग की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया मर्डर का खुलासा, लड़की सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:56 PM IST

Betul Crime News
नाबालिग की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा

बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़के की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए लड़की सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए तार एवं बाइक को भी जब्त कर लिया है.

नाबालिग की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा

बैतूल। मुलताई थाने क्षेत्र के सहनगांव जोड़ पर हुई नाबालिग लड़के की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ''नाबालिग लड़का एकतरफा प्यार में लड़की को फोन कर परेशान करता था. इसके बाद नाबालिग को लड़की ने फोन करके बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.'' पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. नाबालिग की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार, गौना निवासी 17 वर्षीय नाबालिग गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को दूसरे गांव रिश्तेदारी में भिजवा दिया था, लेकिन इसके बाद भी नाबालिग फोन करके लड़की से बात करता था एवं उसे परेशान कर रहा था. लड़की ने यह बात अपने एक अन्य मित्र को बताई थी, जिसके बाद लड़की के मित्र ने नाबालिग को फोन पर समझाया था कि वह लड़की को परेशान ना करें, लेकिन इसके बाद भी नाबालिग नहीं मान रहा था. तंग आकर लड़की ने नाबालिग को मिलने बुलाया और आरोपी रुपेश पिता भावराउ धोटे ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर नाबालिग की तार से गला घोंट कर शिरडी के प्रतीक्षालय पर हत्या कर दी थी. बाद में उसका शव उठाकर सहनगांव के पास एक खेत में फेंक दिया था, पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर खुलासा किया और 6 लोगों को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तारः इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि, ''नाबालिग लड़के की हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें आरोपी रूपेश धोटे को छोड़कर अन्य सभी 5 बाल अपचारी हैं. वहीं, पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए तार एवं बाइक को भी जब्त कर लिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.