ETV Bharat / state

भूमाफियाओं पर सख्त हुआ प्रशासन, एक प्लॉट को चार लोगों को बेचने वाले कॉलोनाइजर पर कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:06 PM IST

भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार ने प्रशासन को फ्री हैंड कर दिया है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस बड़वानी ने एक ही प्लॉट को चार लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested fraudster colonizer
धोखाधड़ी करने वाले कोलोनाइजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़वानी। प्रदेश सरकार लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही मामला बड़वानी जिले के कोतवाली थाने से आया है, जिसमें एक प्लॉट को दो बार नोटरी और दो बार रजिस्ट्री कर चार लोगों को बेचा गया. धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

धोखाधड़ी करने वाले कॉलोनाइजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के गुरुधाम कॉलोनी के कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता ने एक ही प्लॉट को चार लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की थी, जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार एक वकील की शिकायत पर कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें 12 सौ वर्गफीट का प्लॉट 16 लाख रुपए में बेचा था. वहीं जब वकील प्लॉट की रजिस्ट्री कराने गए, तो रिकॉर्ड से पता चला कि इस प्लॉट की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी है. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पंजीयन विभाग से पता लगाया जा रहा है कि कॉलोनाइजर ने इस तरह और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

Intro:बड़वानी । सीएम द्वारा भू- माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को फ्री हैंड किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक ही प्लॉट को दो बार नोटरी व दो बार रजिस्ट्री कर बेचने वाले कॉलोनाइजर को हिरासत में लिया है।


Body:शहर के गुरुधाम कॉलोनी के कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता निवासी लोहारी जिला धार द्वारा एक ही प्लाट को 4 लोगों को बेच कर धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस के अनुसार एक वकील की शिकायत पर कॉलोनाइजर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है जिसमें 12 सौ वर्ग फिट का प्लाट 16 लाख रुपए में बेचा था वही जब वकील प्लाट की रजिस्ट्री कराने गए तो रिकॉर्ड से पता चला कि इस प्लाट की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी है। इस मामले के बाद थानाप्रभारी ने बताया कि जांच में पंजीयन विभाग से यह भी पता लगाया जा रहा है कि कालोनाइजर ने इस तरह और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
बाइट01-राजेश यादव-थाना प्रभारी


Conclusion:कोतवाली पुलिस ने एक कालोनाइजर को हिरासत में लिया है साथ ही पंजीयन विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है कि ऐसे कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है,दरअसल एक वकील की शिकायत पर पुलिस ने एक ही प्लॉट को चार लोगों के बेचने के मामले में गुरुधाम कालोनी के संचालक को गिरफ्तार किया है।
Last Updated : Dec 20, 2019, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.