ETV Bharat / state

आदमखोर तेंदुए के आतंक से इलाके में दहशत, कइयों पर कर चुका है हमला

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:41 PM IST

आदमखोर तेंदुए ने पानसेमल वनपरिक्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है. एक सफ्ते के अंदर तेंदुए ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है.

आदमखोर तेंदुए का आतंक

बड़वानी। जिले में पानसेमल वनपरिक्षेत्र में आदमखोर तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. तेंदुआ लगातार ग्रामीणों और जानवरों को अपना शिकार बना रहा है. हाल ही में उसने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमे एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई.

आदमखोर तेंदुए का आतंक

तेंदुए द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के बाद वन विभाग की नींद खुली है. जिसके बाद वन विभाग ने खंडवा, इंदौर और महाराष्ट्र से वन अमले को मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए भेजा है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन अमले द्वारा चार गांव में कैमरे और पिंजरे लगाये गये हैं और ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि रात के समय कोई भी अकेला घर से ना निकले.

जानकारी के मुताबकि, आमदा गांव में आदमखोर तेंदुए ने ग्रामीण शिवदास पर सोते वक्त हमला कर दिया, लेकिन ग्रामीणों को आते देख तेंदुआ भाग निकला. इससे पहले भी उसने घर के बाहर बंधी बकरी को अपना शिकार बनाया था. वहीं एक दिन पहले भी खेत से घर लौट रही एक नाबालिग लकड़ी पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

तेंदुए ने एक सप्ताह में तीन लोगों पर हमला हो चुका है. वन विभाग ने इंदौर, खंडवा और महाराष्ट्र से टीम भेजी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे है. साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि रात के समय अकेले न निकले और जरूरी होने पर इकट्ठा होकर सुरक्षा का सामान साथ लेकर चले.

Intro:बड़वानी जिले के पानसेमल वनपरिक्षेञ एवं खेतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आदमखोर तेंदुए द्वारा लगातार ग्रामीणों और जानवरों को शिकार बनाया रहा है । Body:देर रात ग्राम आमदा गांव में ग्रामीण शिवदास पर सोते समय हमला कर कर दिया लेकिन ग्रामीणों के आ जाने से तेंदुआ भाग निकला इससे पहले तेंदुए ने घर के बाहर बंधी बकरी को मार कर अपना शिकार बना लिया था। एक दिन पहले भी तेंदुए ने खेत से घर लौट रही एक नाबालिग लकड़ी को अपना शिकार बना लिया था जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। बता दे इस तेंदुए द्वारा एक सप्ताह में तीन लोगों पर हमला हो चुका है । तेंदुए द्वारा लगातार हो रहे हमले के बाद वन विभाग की नींद खुली और इंदौर, खंडवा और महाराष्ट्र से टीम तेंदुए को खेतिया पहुची ओर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे है साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि रात के समय अकेले न निकले और जरूरी काम आने पर इकट्ठा होकर सुरक्षा का सामान साथ लेकर चले।
बाइट01- एम एस नोरके वन परिक्षेत्र अधिकारी पानसेमलConclusion:बड़वानी जिले में पानसेमल वनपरिक्षेञ में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है , तेंदुए ने अब तक तीन लोगों पर हमला किया है जिसमे एक नाबालिग लड़की की जान भी जा चुकी है। खंडवा,इंदौर और महाराष्ट्र से वन अमले ने घटना वाले गांवों में कैमरे और पिंजरे लगाकर ग्रामीणों को अकेले न घूमने की सलाह दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.