ETV Bharat / state

पोलिया अभियान का शुभारंभ, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 5:26 PM IST

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत वारासिवनी में खनिज मंत्री प्रदीप ने सिविल चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया.

Minister Pradeep Jaiswal inaugurates polio campaign
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

बालाघाट। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत वारासिवनी में 0-5 साल के बच्चों को पोलियों खुराक देने की शुरुआत मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सिविल चिकित्सालय में पोलियो ड्रॉप पिलाकर की.

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बच्चों को पोलियो पिलाने का ये अभियान सारे देश में वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है. ताकि देश को पूरी तरह से पोलियो मुक्त बनाया जा सके, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है. खासतौर पर बच्चों के पालकों की बनती है. वो अपने बच्चों को पोलियों सेंटर लेकर पोलियो की खुराक जरुर पिलाएं.

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक ना मिलने पर उनका सारा जीवन खराब हो जाता है, जिससे उनके माता-पिता को परेशानी उठानी पड़ती है, इस समस्या से बचने के लिए पालक अपने बच्चों को पोलियों जरूर पिलाएं.

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र ताथोड़ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 2,227और ग्रामीण क्षेत्र में 11,156 कुल13,383 बच्चों को चिन्हित किया जाना हैं, जिनके लिए शहर में 24 सेंटर 2 मोबाइल सेंटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 133 बूथ बनाए गए हैं. साथ ही क्षेत्र के आसपास स्थित कार्य क्षेत्र जहां मजदूर वर्ग कार्य कर निवास करतें हैं, उनके लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए 15 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई हैं, जो उन स्थलों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे.

Intro:वारासिवनी( बालाघाट)-- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आज से वारासिवनी में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक देने के अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आज वारासिवनी सिविल चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर की। इस मौके पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि पोलियो खुराक पिलाने का यह अभियान सारे देश मे बृहद स्तर पर चलाया जा रहा हैं , ताकि देश को पूरी तरह से पोलियो मुक्त किया जा सके इसकी जिम्मेदारी हम सब की हैं खासतौर पर नोनिहालो के पालकों की बड़ी जिम्मेदारी बनती हैं कि वे अपने बच्चों को पोलियो सेंटर पर ले जाकर पोलियो की खुराक आवश्यक रूप से पिलाएं,उन्होंने कहा कि बच्चों के दिव्यांग होने से माता पिता को तो परेशानी होती ही हैं लेकिन बच्चे का सम्पूर्ण जीवन ही कष्टमय हो जाता हैं, जिससे बचने के लिए हमे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों को सेंटरों पर ले जाकर पोलियो ड्राफ् अवश्य पिलाए।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र ताथोड़ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 2227एवं ग्रामीण क्षेत्र में 11156 कुल13383 बच्चों को चिन्हित किया जाना हैं, जिनके लिए शहर में 24 सेंटर 2 मोबाइल सेंटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 133 बूथ बनाए गए हैं साथ ही क्षेत्र के आसपास स्थित कार्य क्षेत्र जहाँ मजदूर वर्ग कार्य कर वहीँ निवास करतें हैं के लिए ग्रामीण एवं शहरीक्षेत्र के लिए 15 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई हैं जो उन स्थलों पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाए जाएंगे,उन्होंने ने बताया कि इस कार्य के लिए 326 कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं जो आज बूथों के माध्यम से और दो दिन 20,21जनवरी को घर घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे Body:बयान-- प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री (2) डॉ रविन्द्र ताथोड़ ब्लाक चिकित्सा अधिकारी वारासिवनीConclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.