ETV Bharat / state

अस्पताल में CMO की गुंडागर्दी! शव मांगने पर दे दनादन, तमाशबीन बनी पुलिस

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 2:41 PM IST

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर पालिका सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले का एक और कारनामा सामने आया है. सीएमओ ने लांजी के कोविड सेंटर में मृतक के परिजन से मारपीट की. मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही. लेकिन कोई भी सीएमओ को रोकने नहीं आया.

CMO slams the family of the deceased
मृतक के परिजन को सीएमओ ने जड़ा तमाचा

बालाघाट। वर्तमान लांजी नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले अपनी गैर जिम्मेदार कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बीती 26 अप्रैल को लांजी अस्पताल में कोविड से मृत मरीज के परिजन को अपशब्द कहकर मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने वाले सीएमओ (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) की गुंडागर्दी करार दे रहे है. वहीं इस घटना की निंदा पर सीएमओ पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे है.

मृतक के परिजन को सीएमओ ने जड़ा तमाचा
  • सीएमओ पर प्रशासन ने नहीं कोई कार्रवाई

लांजी नगर परिषद के सीएमओ देवेंद्र मार्सकोले ने कोविड से मृत मरीज के परिजन के साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की. इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद भी देवेंद्र मार्सकोले पर कोई कार्रवाई नहीं होना, भले ही समझ से परे हो, लेकिन यह इस संभावना को पुख्ता करता है कि उनकी राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ से मजबूत है. तभी तो सरेआम मारपीट करने वाले सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले से मारपीट का शिकार युवक को ही गलत बताने में जुटे है.

ना इलाज मिला, ना एंबुलेंस, मौत के बाद ठेले पर लादकर लाया गया शव

  • पहले भी लग चुका है भ्रष्टाचार का आरोप

सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले के इस अमानवीय कृत्य को गलत करार देते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से मर्सकोले पर कार्रवाई करने की मांग की है. वर्ष 2020 में नगर परिषद शहपुरा में सीएमओ प्रभारी रहते हुए देवेंद्र मार्सकोले पर 2 लाख 71 हजार रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप है. कोरोना काल में कोरोना रोकथाम को लेकर शासन से भेजी गई राशि में गबन के साथ ही गरीबों को कोरोना काल में दिए जाने वाले अन्न में गड़बड़ी की थी. कुछ लोगों ने देवेंद्र मार्सकोले की कार्यप्रणाली, अनियमितता और शिक्षा को लेकर जांच की मांग का शिकायत पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.