ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया आयुष वन का शिलान्यास, नर्मदा उद्गम स्थल के किए दर्शन

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:08 PM IST

केन्द्रीय वन पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आयुष वन का शिलान्यास करने अमरकंटक पहुंचे. यहां अश्विनी चौबे ने नर्मदा उद्गम स्थल के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की.

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया आयुष वन का शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया आयुष वन का शिलान्यास

अनूपपुर। केन्द्रीय वन पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे आयुष वन का शिलान्यास करने अमरकंटक पहुंचे. अश्विनी चौबे ने नर्मदा उद्गम स्थल के दर्शन किए और मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान अश्विनी चौबे ने अमरकंटक में पौधारोपण भी किया और आयुष वन में औषधि पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि "अमरकंटक में पूरे पारिस्थितिक क्षेत्र में अनेकों प्रकार की जड़ी बूटी प्राकृतिक रूप से पाई जाती है, जो निश्चित रूप से मां नर्मदा के प्रवाह का परिणाम है. अमरकंटक के आसपास का क्षेत्र वनों से भरा हुआ है. वनों के संरक्षण संवर्धन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है."

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया आयुष वन का शिलान्यास

आयुष वन का किया शुभारंभ

केंद्रीय वन पर्यावरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने अमरकंटक मे आयुष वन के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "अनूपपुर जिला विलक्षण जिला है, यहां के वन आच्छादित क्षेत्र पर मां नर्मदा की कृपा अद्भुत है. यहां के लोगों वन, नदी के संरक्षण के लिए सतत जुटे रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो प्रकृति की रक्षा करेगा, प्रकृति उसकी रक्षा करेगी.

आयुष वन में किया पौधारोपण
आयुष वन में किया पौधारोपण

स्टार प्रचारकों में सिंधिया का नाम 10 वें नंबर पर, कांग्रेस ने कसा तंज बीजेपी ने भी माना दस नंबरी

जड़ी-बूटियां के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है

प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रदर्शनी का किया अवलोकन

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अमरकंटक क्षेत्र में पाए जाने वाली जड़ी बूटियों के संबंध में कहा कि "प्राकृतिक जड़ी बूटियों के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है. वन्य प्राणी, जड़ी बूटी, नदी और वन का संरक्षण जरूरी है. देशभर में 400 नगरों में नगर वन, आयुष वन की तर्ज पर छोटे वन स्थापित किए जाएंगे. स्कूल नर्सरी में पौधा उगाने के लिए आर्थिक सहायता देने और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.