ETV Bharat / state

निःशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प का हुआ सफल समापन

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:48 PM IST

कला एकेडमी व खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर ने निःशुल्क सेल्फ डिफेंस कैम्प का आयोजन किया. बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पिछले कई सालों से देवशरण सिंह बच्चियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

Gold medal, silver medal, trophy were awarded to the participants who performed better.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

अनूपपुर। कोतमा मार्शल आर्ट कला एकेडमी व खेल और युवा कल्याण विभाग अनूपपुर ने निःशुल्क सेल्फ डिफेंस कैम्प का आयोजन किया गया. बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पिछले कई सालों से देवशरण सिंह बच्चियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. 5 दिवसीय निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप सफल समापन हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट का जलवा दिखाया.

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में जिला ताइक्वांडो यूनियन अनूपपुर व मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन ने अन्तर्राज्यीय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ फ्रेंडशिप ताइक्वांडो राष्ट्रीय चयन स्पर्धा व स्टेट रेफरी कोर्स के 3 दिवसीय चयन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया था. स्पर्धा में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बालिकाओं को विशेष रूप से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा, कोतमा नगर के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, जीतेन्द्र भट्ट आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.