ETV Bharat / state

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिला क्राइसेस कमेटी की ली बैठक की, सदस्यों ने दिए अपने सुझाव

author img

By

Published : May 25, 2021, 6:28 AM IST

minister-bisahulal-singh-holds
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन संक्रमण पर जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से ही काबू पाया जा सकेगा. संक्रमण पर काबू पाने सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए.

अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनप्रनिधियों और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वे गांवों में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें समझाएं. प्रशासन लोगों को बीमारी से बचाने के लिए टेस्टिंग, दवाइयां, रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और एंबुलेंस की व्यवस्था की है, लेकिन लोगों को इसका इस्तेमाल करना होगा. मंत्री ने यह बात जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की कही.

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कोरोना रोकथाम की बनी रणनीति

फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करें

मंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनी है, लेकिन इनके सदस्य गांवों में जाकर लोगों को नहीं समझाते और लोग बीमारी को दूर करने के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने से दूर भागते हैं. मंत्री ने सदस्यों से कहा कि वे फील्ड में जाकर देखें कि कोरोना के संक्रमण को कैसे कम करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाना आवश्यक है कि वे टेस्टिंग कराएं, दवाइयां खाएं, टीके लगवाएं. यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां लोगों की भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें समझाना आवश्यक है. जब पढ़े-लिखे लोग ही इलाज कराने से डरेंगे, तो कोरोना संक्रमण कैसे कम होगा.

छत्तीसगढ़ के आवागमन पर रखे नजर

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने छत्तीसगढ़ से कालरी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही देखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए. कहा कि वे संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन से आइसोलेशन सेंटर में लेकर आएं, क्योंकि उनसे परिवार के लोगों में भी संक्रमण फैल सकता है. अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों को देखें और अगर वहां मरीज ज्यादा हैं तो उन्हें अनूपपुर कोविड केयर सेंटर में लेकर आएं. जहां ज्यादा केस हैं, वहां ज्यादा टेस्टिंग होनी चाहिए. अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिलजुल कर काम करें और किल कोरोना टीम को सक्रिय करें. जो व्यक्ति बिना मास्क के घूमता दिखे उसको मास्क लगवाएं.

कमेटी के सदस्यों से किया आग्रह

कलेक्टर सोनिया मीना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए कि आइसोलेशन सेंटर में ठहरे मरीजों के लिए भोजन-पानी समेत मूल सुविधाएं बेहतर रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोग वहां ठहर सकें. आपने जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे लोगों के बीच जाकर उन्हें टीके लगवाने के लिए प्रेरित करें. इससे होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.