ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव के पूर्व निकाली गई रैली, जयकारे के साथ गूंजा नगर

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:41 PM IST

अलीराजपुर के जोबट में बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव के पूर्व केसरियामय रैली निकाली गई, इस दौरान जय श्री राम के नारे से शहर गूंज उठा.

Rally organized before Birsa Munda birthday
वाहन रैली

अलीराजपुर। जोबट नगर मे भगवान बिरसा मुंडा जन्मोत्सव के पूर्व भव्य विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिसमे हिंदू युवा जनजाति संगठन एव जनजाति विकास मंच जोबट के सदस्य शामिल हुए. बाघ रोड महाकाली मंदिर जोबट से वाहन यात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल मांदल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता अपने वाहनों के द्वारा पूरे नगर में भगवान बिरसा मुंडा टंट्या मामा अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम के जय श्री राम के नारे लगाए गए.

Rally organized before Birsa Munda birthday
निकाली गई रैली

नगर में पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत

नगर के सर्व हिंदू समाज के स्वागत मंचों में भगवान बिरसा मुंडा एवं भारत माता के रथ पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया. रैली का स्वागत व अभिवादन शहर के लोगों ने जगह-जगह किया. कार्यक्रम का समापन छोटा बस स्टैंड शिवालय प्रांगण में किया गया.

कार्यक्रम के सामपन मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रताप सिंह डावर, हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप चौहान, योगेश बघेल, विजय डावर, गायत्री परिवार के वानप्रस्थी राजेंद्र सोनी मंच पर उपस्थित रहे. जनजाति कार्य के जिला प्रमुख माखन अंजाना के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के विचारों पर व्याख्यान देकर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के समापन पर भारत माता एवं बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती कर की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.