ETV Bharat / state

कॉलेज के खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने के लिए एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:15 AM IST

आगर मालवा जिले के शासकीय नेहरू कॉलेज में खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है.

NSUI submits memorandum for running track in college sports ground
कॉलेज के खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने के लिए एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा। जिले के शासकीय नेहरू कॉलेज के खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने एवं अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्या डॉ. रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ज्ञापन में रखी ये मांगे

बता दें कि कॉलेज के खेल मैदान पर वर्तमान में 300 से अधिक युवा आर्मी सहित पुलिस भर्ती को ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन खेल मैदान में व्यवस्थित रनिंग ट्रैक न होने के कारण युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन मांगों को पूरा करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने कहा कि रनिंग ट्रैक के साथ फोकस लैंप व कुर्सियां लगाई जाए और कॉलेज में कैंटीन भी खोला जाए. वहीं विद्यार्थियों के लिए सीसीई जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग भी की गई है. साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.