ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया भगवान पार्श्वनाथ का जन्मोत्सव

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 6:34 PM IST

आगर मालवा जिले के सुसनेर में भगवान पार्श्वनाथ और चंदा प्रभु का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के युवा संगठन के द्वारा चल समारोह भी निकाला गया. समारोह में भगवान पार्श्वनाथ व चंदा प्रभु ने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया.

Birthday of Lord Parshvanath
भगवान पार्श्वनाथ का जन्मोत्सव

आगर मालवा । जिले के सुसनेर में आज भगवान पार्श्वनाथ और चंदा प्रभु का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के युवा संगठन के द्वारा चल समारोह भी निकाला गया. समारोह में भगवान पार्श्वनाथ व चंदा प्रभु ने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने द्वार पर भगवान की आरती उतारकर पूजा की.

भगवान पार्श्वनाथ का जन्मोत्सव

रविवार को सुसनेर के इतवारिया बाजार से दोपहर 1 बजे चल समारोह की शुरूआत की गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ इंदौर-कोटा राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचा. जहां कार्यक्रम का समापन किया गया. चल समारोह में बैंड पर धार्मिक भजनों की प्रस्तुति भी दी गई. इस मौके पर नगर के समस्त जैन मंदिरो में भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन व पार्श्वनाथ विधान के साथ जन्म कल्याण का विशेष पूजन किया किया गया.

Intro:आगर-मालवा। आगर जिलें के सुसनेर में आज भगवान पार्श्वनाथ और चंद्राप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के युवा संगठन के द्वारा चलसमारोह भी निकाला गया। जिसमें भगवान पार्श्वनाथ व चंदाप्रभु ने पालकी मंे सवार होकर नगर भ्रमण किया। समाजजनो ने अपने द्वार पर भगवान की आरती उतारकर पूजा की।Body:रविवार को सुसनेर के इतवारीया बाजार से दोपहर 1 बजे चल समारोह की शुरूआत की गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इंदौर-कोटा राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचा जहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया। चल समारोह में समाजजन अंहिता का संदेश देते हुएं शामिल थे। बैण्ड पर धार्मिक भजनो की प्रस्तुति भी दी गई।Conclusion:इस अवसर पर नगर के समस्त जैन मंदिरो में अलसुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन व पार्श्वनाथ विधान के साथ जन्म कल्याण का विशेष पूजन किया किया गया। समाजजनो ने घरों के बाहर तोरण द्वार लगाकर चल समारोह का स्वागत भी किया।

विजुअल- पालकी में सवार भगवान, चल समारोह में शामिल समाजजन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.