ETV Bharat / sports

Indian Womens Hockey : ऑस्ट्रेलिया 'ए' को भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से दी शिकस्त

author img

By

Published : May 27, 2023, 7:36 PM IST

Updated : May 28, 2023, 5:07 PM IST

Indian Womens Hockey Beat Australia 'A' : इंडियन वीमेन हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' पर 2-1 से रोमांचक जीत के साथ दौरा समाप्त किया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके चलते टीम खूब वाहवाही लूट रही है.

Indian Womens Hockey
Indian Womens Hockey

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 2-1 से हरा कर सकारात्मक अंदाज में दौरा समाप्त किया. भारत के लिए नवनीत कौर (10') और दीप ग्रेस एक्का (25') ने गोल किए. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के लिए अबीगैल विल्सन (22') ने एकमात्र गोल किया. पिछला मुकाबला 3-2 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने आत्मविश्वास के साथ शुरूआत की. गुरजीत कौर भारतीय महिला हॉकी टीम के बचाव में सतर्क रहीं.

विपक्षी टीम को सर्कल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. तीन त्वरित पेनल्टी कार्नर अर्जित करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' डिफेंस पर दबाव बनाया और नवनीत कौर (10') ने रिवर्स हिट के साथ पहला गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने दूसरे क्वार्टर के बीच में अपना पहला पेनल्टी कार्नर अर्जित किया और अबीगैल विल्सन (22') ने ड्रैग-फ्लिक से स्कोरलाइन को बराबर करने के लिए प्रहार किया. लेकिन कुछ मिनट बाद दीप ग्रेस एक्का (25') ने पेनल्टी कार्नर पर ड्रैग फ्लिक से भारत को फिर से बढ़त दिला दी. वंदना कटारिया ने दूसरे हाफ की शुरूआत में बायीं ओर से आक्रमण करते हुए भारत को एक और पेनल्टी कार्नर दिलाया. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया 'ए' के डिफेंस ने खतरे को टालने में कामयाबी हासिल की. तीसरे क्वार्टर के करीब आते ही भारत अपनी 2-1 की बढ़त बनाए रखने में सफल रहा.

वंदना ने अंतिम क्वार्टर की शुरूआत में सर्कल के अंदर ड्रिब्लिंग रन के साथ ऑस्ट्रेलिया 'ए' पर दबाव बनाना जारी रखा. घड़ी में 15 मिनट बचे होने के साथ दोनों टीमों ने तत्परता दिखानी शुरू कर दी. भारत ने अपनी बढ़त बढ़ाने का एक और मौका बनाने के लिए देर से पेनल्टी कार्नर अर्जित किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया 'ए' के डिफेंस ने खुद को मुकाबले में बनाए रखने के लिए सेट-पीस को बचाने में कामयाबी हासिल की. ऑस्ट्रेलिया 'ए' को आक्रमण करने का अवसर बनाने से रोकने के लिए भारत ने अंतिम कुछ मिनटों में गेंद पर कब्जा बनाए रखा और रोमांचक मुकाबला 2-1 से जीत लिया.

खेल से जुड़ी खबरे पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : May 28, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.