ETV Bharat / city

MP IAF officer kills self: सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ इंडियन एयर फोर्स के जवान का शव, गांव का माहौल गमगीन

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:12 PM IST

Indian Air Force
एयर फोर्स के जवान की मौत

भारतीय वायु सेना आगरा (Agra Air force) में पदस्थ जवान अंकित की संदिग्ध मौत हो गई. अंकित उज्जैन (Ujjain) के तराना तहसील के माकड़ोन गांव में के रहने वाला था. जवान का अंतिम संस्कार उनके गांव में ही किया गया.

उज्जैन। तराना तहसील के माकड़ोन गांव में उस समय मातम छा गया जब गांव के लोगों को पता लगा कि, भारतीय एयरफोर्स (indian air force) में तैनात अंकित की संदिग्ध मौत हो गई. जवान का शव सरकारी क्वार्टर से बरामद किया गया. सूचना के बाद परिजन आगरा (Agra) पहुंचे. यहां से परिजनों के साथ शव को पैतृक गांव भेजा गया. जवान की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है.

गांव का माहौल गमगीन: अधिकारिक तौर पर अंकित की मौत कैसे हुई यह पता नहीं चला है. आगरा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को लेकर परिवार वाले उज्जैन जिले के तराना तहसील के माकड़ोन आ गए. यहां पर बुधवार सुबह गांव का माहौल गमगीन रहा. इस दौरान आगरा और इंदौर से एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे. आगरा से आए स्क्वाड्रन लीडर ने बताया कि अंकित की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा.

पूरा परिवार सदमे में: जवान की मौत की सूचना के बाद गांव के श्मशान घाट पर पहुंची एयरफोर्स टुकड़ी ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अधिकारियों ने अंकित को अंतिम सलामी दी. इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहा था. पूरा परिवार सदमे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.