Har Ghar Tiranga Abhiyan शाजापुर में मुस्लिम भाईयों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, निकाली तिरंगा यात्रा

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 5:31 PM IST

Shajapur Muslims Swinging Flags

शाजापुर में हजारों की संख्या में तिरंगा थामे मुस्लिम बंधुओं ने भारत माता की जयकार के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान शहर में हर जगह पर तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुए समाज के लोगों का हौसला बढ़ाया. यात्रा में शामिल लोगों ने सभी लोगों को राष्ट्र ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया. Azadi Ka Amrit Mahotsav, Indian Independence Day, Shajapur Muslims Swinging Flags

शाजापुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. शाजापुर में भी मुस्लिम भाईयो ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. रैली शुक्रवार को शहर काजी एहसानउल्लाह के नेतृत्व में जामा मस्जिद से शुरू हुई जिसमें हजारों मुस्लिम जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे. (Azadi Ka Amrit Mahotsav) (Ujjain Tricolor Rally)

शाजापुर में मुस्लिम ने निकाली तिरंगा यात्रा

राष्ट्र ध्वज लगाने के लिए किया प्रेरित: जिले की अब तक की सबसे बड़ी और भव्य तिरंगा रैली जामा मस्जिद से होते हुए मीरकला बाजार, छोटा चौक, सिंधी मार्केट, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, टेंशन चौराहा, फव्वारा चौराहा, नई सड़क से आजाद चौक पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई. तिरंगा यात्रा निकालने का उददेश्य लोगों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है. (Shajapur Muslims Swinging Flags)

Har Ghar Tiranga Campaign जुमेराती डाकघर पर CM Shivraj ने किया ध्वाजारोहण, जानिये क्यों आजादी के बाद भी गुलाम था भोपाल

तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत: रैली का शहर में भव्य स्वागत किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगे की शान के लिए शहर के हर चौक चौराहे पर लोगों ने मुस्लिम समाज के की इस तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया. जहां जहां से यात्रा आगे बढ़ रही थी, वहां सभी धर्म के लोग यात्रा का स्वागत कर इनका हौसला भी बढ़ा रहे थे.(Indian Independence Day)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.