चुनावी जनसभा में गरजे 'नाथ', शिव'राज' पर उठाए सवाल, बोले- जनता को धोखा दिया, माफी मांगें सीएम

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:57 PM IST

चुनावी जनसभा में गरजे 'नाथ'
चुनावी जनसभा में गरजे 'नाथ' ()

रैगांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, और सीएम को जनता से माफी मांगने को कहा.

सतना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हुंकार भरी. उन्होंने सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा किया. सिंहपुर के पटपर नाथ में कमलनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज अपने जेब में नारियल लेकर चलते हैं, लेकिन काम और विकास के नाम पर कुछ नहीं होता. कमलनाथ ने अपने संबोधन में सीएम को जनता से माफी मांगने के लिए भी कहा.

चुनावी जनसभा में गरजे 'नाथ'

चुनावी जनसभा में गरजे कमलनाथ

चुनाव जनसभा ने पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह के पिछले 17 साल याद करिए, मोदी जी के 7 साल को याद करिए, शिवराज सिंह आते हैं घोषणाएं तो कर जाएंगे कि यह हो जाएगा, वह हो जाएगा. शिवराज जेब में नारियल रखकर चलते हैं, जहां मौका मिला नारियल फोड़ दिया. थक गया प्रदेश का नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, व्यापारी बिना व्यापार के, मैं पूछता हूं शिवराज सिंह जी आप किस काम के'.

शिवराज कर लेते हैं एक्टिंग : कमलनाथ

कमलनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शिवराज जी से कुछ भी कहलवा लीजिए, ऐसी कलाकारी जो झूठ को भी शर्मा देते हैं. झूठ को भी इनसे शर्मा आ जाती है. शिवराज सिंह खड़े हो जाइए इसी मंच में, मैं आपको जवाब देता हूं 15 महीने का, आप इन नौजवानों और किसानों को जवाब दे दीजिए. आपकी बातें, आप की घोषणाएं और आपकी कलाकारी से यह प्रदेश थक गया है, इतनी कलाकारी इतनी एक्टिंग कर लेते हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ निहंग सिख अमन सिंह का फोटो वायरल, सिंघू बॉर्डर पर हुई हत्या में है आरोपी

विवेक तनखा की दो टूक

इस सभा के दौरान राज्यसभा सांसद ने 18 अक्टूबर की शाम चुनाव कार्यालय में पड़े छापे को लेकर तीखी अंदाज में बयानबाजी की. उन्होंने कहा, 'जब मैं यहां आया तो मुझे कल्पना वर्मा जी ने बताया कि प्रशासन बहुत दबाव बना रहा है. कल्पना जी मैं बहुत संक्षेप में बोलता हूं कि हमारी हाईकोर्ट की टीम रैगांव पहुंच चुकी है और वह यहां ही रहेगी. जो आपको तंग करे और पार्टी को लोगों को तंग करे, आप तुरंत उसकी रिपोर्ट बनवाना. इलेक्शन कमिशन को रिपोर्ट भेजेंगे. अगर कोई परेशान करेगा तो हम इलेक्शन कमीशन को प्रमाण से यह बात बताएंगे, और उन लोगों को इन इलेक्शन माहौल में नहीं रहने देंगे'.

Last Updated :Oct 19, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.