ETV Bharat / city

MP Agniveer Recruitment: सागर में शुक्रवार को पहले दिन 6 हजार से ज्यादा युवा अग्निवीर भर्ती में होंगे शामिल, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:24 PM IST

MP के सागर में शुक्रवार से अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरु होने जा रही है, जोकि 6 से 20 अक्टूबर तक चलेगी. पहले दिन 6 हजार से ज्यादा युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे, जिसको लेकर कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया.

Agniveer recruitment exam starts in Sagar from Friday
शुक्रवार से सागर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरु

सागर। अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा 6 से 20 अक्टूबर तक की जानी है. भर्ती की औपचारिक शुरुआत आज हो गई है. सात अक्टूबर को पहले दिन 6 हजार से ज्यादा युवा भर्ती रैली में भाग लेकर अग्निवीर सैनिक बनेंगे. कर्नल संतोष कुमार के अनुसार प्रथम दिन सागर एवं श्योपुर के युवा रैली में भाग लेंगे. रैली 12ः01 प्रातः से प्रारंभ होगी जोकि लगातार चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि, रैली की तैयारियों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए.

Agniveer recruitment exam starts in Sagar from Friday
शुक्रवार से सागर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरु

कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश: कलेक्टर दीपक आर्य ने भर्ती रैली स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि, अग्निवीर भर्ती परीक्षा सुबह 12ः01 से शुरू होगी. जिसके लिए अभ्यार्थियों की उपस्थिति शाम 8 बजे से शुरू होगी. जिसके लिए पुलिस बल के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. कलेक्टर और एसपी ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर समस्त रैली में चिन्हित किए स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रवेश द्वार,अभ्यार्थियों के सामान की जांच, सामग्री जमा स्थान, अभ्यार्थियों की दौड़ स्थल, अभ्यर्थियों के दस्तावेजों परीक्षण का स्थान, चिकित्सा स्थल, पार्किंग एवं अधिकारी कर्मचारियों के आवासीय स्थल का निरीक्षण किया.

Collector SP inspected rally site
कलेक्टर एसपी ने रैली स्थल का निरीक्षण किया

Agniveer Recruitment Rally:सागर में 6 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती रैली, प्रशासन हुआ मुस्तैद, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होगी निगरानी

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी: कलेक्टर-एसपी ने आवास स्थल पर मच्छर निरोधक दवा छिड़काव करने के निर्देश दिए. मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी द्वारा रैली स्थल पर की गई विद्युत लाइनों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि, वर्षा होने की स्थिति में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि, अतिरिक्त जनरेटर की व्यवस्था के साथ ही पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि, प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि, रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर प्रशासन एवं फौज द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.