ETV Bharat / city

Agniveer Recruitment 2022: भारी बारिश के बावजूद समय से शुरू हुई अग्निवीर रैली, सागर और श्योपुर के 4 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:05 PM IST

agniveer recruitment 2022
अग्निवीर भर्ती 2022

मध्य प्रदेश के सागर जिले में अग्निवीर भर्ती रैली 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है. पहले दिन सागर और श्योपुर के युवक भर्ती रैली में शामिल हुए. वहीं ग्वालियर के युवकों की परीक्षा 8 अक्टूबर को है. agniveer recruitment 2022, agniveer recruitment 2022 rally in sagar, sagar agniveer army recruitment rally

सागर। सागर में 7 अक्टूबर से शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली भारी बारिश के बावजूद सही समय पर शुरू हो गई. पहले दिन सागर और श्योपुर की करीब 7000 उम्मीदवारों में से 4000 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जिला कलेक्टर ने बताया कि भारी बारिश के चलते शंका थी, कि कहीं भर्ती रैली में व्यवधान ना हो. लेकिन भर्ती समय पर शुरू हो गई. भर्ती के दूसरे दिन ग्वालियर के 4976 और निवाड़ी के 1176 कुल 6212 प्रतिभागी भाग लेंगे. (agniveer recruitment 2022 rally in sagar)

बारिश के व्यावधान से बढ़ गई थी चिंता: अग्निवीर भर्ती परीक्षा भारी बरसात के बावजूद जिला प्रशासन और फौज की तत्परता के कारण समय से शुरू हो गई. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गुरुवार रात हुई भारी बारिश के कारण रैली स्थल की व्यवस्थाएं अव्यवस्थित हो गई थी. लेकिन नगर निगम द्वारा स्वीप मशीन भेजे जाने और दूसरी व्यवस्थाएं समय पर करने से रैली समय पर शुरू हो सकी. उन्होंने बताया कि रैली की प्रथम दिन सागर और श्योपुर के आवदकों ने भाग लिया. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने संपूर्ण रैली स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. इससे कि कहीं भी कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. सागर छतरपुर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है. भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. उन्होंने अस्थाई बस स्टैंड एवं पार्किंग में भी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. (agniveer recruitment 2022)

MP Agniveer Recruitment: सागर में शुक्रवार को पहले दिन 6 हजार से ज्यादा युवा अग्निवीर भर्ती में होंगे शामिल, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

तय कार्यक्रम के तहत चल रही भर्ती: कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस के अलावा नगर निगम एवं अन्य विभागों के सहयोग से रैली का शुभारंभ किया गया, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि समय सारणी के अनुसार रैली के समस्त कार्य किए जा रहे हैं. रैली स्थल पर सर्वप्रथम रैली में शामिल युवाओं की दौड़ कराई गई. दौड़ में चयनित युवाओं को शारीरिक दक्षता की जांच की गई. उसके पश्चात मेडिकल अधिकारियों द्वारा उनकी मेडिकल जांच की गई. कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आधार सत्यापन एवं मार्कशीट सत्यापन का कार्य किया गया. फौज के अधिकारियों ने कक्षा 10वीं, 12वीं एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. रैली स्थल पर ही ऊंची कूद, लंबी कूद, हाई जंप सहित अन्य गतिविधियां कराई गई. (sagar agniveer army recruitment rally)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.