ETV Bharat / city

Bundelkhand Medical College: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के 4 विभागों को 5 साल से मान्यता का इंतजार, फैकल्टी की कमी बन रही रोड़ा

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 1:45 PM IST

सन् 2008 में शुरू हुए मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) को 5 साल बीत जाने के बाद भी पीजी कोर्स की मान्यता का इंतजार है. मेडिकल कॉलेज के डीन की मानें तो मान्यता के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन कॉलेज में फैकल्टी की कमी रोड़ा बन रही है.

Bundelkhand Medical College
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज

सागर। बुंदेलखंड की एकमात्र मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) पीजी कोर्स की मान्यता का 5 साल से इंतजार कर रही है. कॉलेज 2008 में शुरू हुआ था. 2017 में कई विषयों में पीजी के लिए आवेदन किया गया, लेकिन 4 महत्वपूर्ण विषयों में आज भी पीजी की मान्यता हासिल नहीं हो पाई. खास बात यह है कि, जिन विभागों के लिए पीजी मान्यता मिली है वह नॉनक्लिनिकल विभाग है. हालांकि इस मामले में सबसे बड़ी कमी फैकल्टी की सामने आ रही है. कॉलेज में कई विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं.

bundelkhand medical college pg course
सागर मेडिकल कॉलेज में मान्यता का इंतजार

पीजी की मान्यता का इंतजार: 2008 में शुरू हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 2017 में 15 विभागों में पीजी कोर्सेज की मान्यता के लिए आवेदन किया गया था. जिनमें कई विभागों में तो देर सबेर मान्यता हासिल हो गई, लेकिन जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, नेत्र रोग और पैथोलॉजी जैसे विभाग में पीजी मान्यता के लिए अभी भी इंतजार चल रहा है. हालांकि सर्जरी विभाग की मान्यता के लिए एनएमसी की टीम ने हाल ही में दौरा किया था, लेकिन अभी तक मान्यता का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

Gandhi Medical College: कॉलेज में जिस कोर्स की पढ़ाई नहीं उसी का मांगा जा रहा सर्टिफिकेट, जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर

मान्यता मिली लेकिन विद्यार्थी नहीं: कुछ ऐसे विभाग हैं. जिनकी मान्यता तो मिली है, लेकिन नॉनक्लिनिकल विभाग होने के कारण इनमें छात्र प्रवेश नहीं ले रहे हैं. 2019 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कम्युनिटी मेडिसिन, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी और फार्मोकोलॉजी में पीजी की मान्यता मिली थी. ये विभाग नॉनक्लीनिकल होने के कारण पहले साल सिर्फ कम्युनिटी मेडिसन विभाग में 3 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था. इस बैच की समयावधि 31 मई 20-22 को समाप्त हो गई परीक्षा परिणाम आने वाला है. पहले साल के बाद किसी भी विभाग में किसी भी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया है.

Bundelkhand Medical College
फैकल्टी की कमी बन रही रोड़ा

News Chhindwara MP : छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 5 दिन से बिजली गुल, छात्रों ने डीन के आवास का किया घेराव

इन विभागों में है पीजी की मान्यता: कॉलेज में हड्डी रोग, स्त्री रोग, ईएनटी, शिशु रोग, एनेस्थीसिया, फार्मोकोलॉजी, एनाटॉमी, कम्युनिटी मेडिसिन, फिजियोलॉजी, बायो केमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी में पीजी मान्यता मिल चुकी है. सर्जरी, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग और पैथोलॉजी विभाग की मान्यता के लिए पिछले 5 साल से प्रयास चल रहा है. इन विभागों में शिक्षकों की कमी मान्यता में आड़े आ रही है. सर्जरी विभाग में 3 असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी है. नेत्र रोग और पैथोलॉजी में एक-एक एसोसिएटेड प्रोफ़ेसर कम हैं. मेडिसन जैसे महत्वपूर्ण विषय में 3 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं. ऐसी स्थिति में अभी भी अभिभावकों को मान्यता मिलती नजर नहीं आ रही है.

MP में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल: साढ़े तीन हजार लोगों पर सिर्फ एक चिकित्सक, अस्पताल हैं मगर इलाज नहींं

डीन की दलील: मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर एस वर्मा का कहना है कि, इन चार महत्वपूर्ण विभागों में पीजी मान्यता के लिए हम लंबे समय से प्रयासरत हैं, लेकिन हमारी कोशिशें हर बार टीचिंग फैकल्टी की कमी के कारण नाकाम हो जाती हैं. हमने कई बार विज्ञापन निकालकर टीचिंग फैकल्टी की कमी को पूरा करने का कोशिश की है. हमारी कोशिश सफल नहीं हो रही. ऐसी स्थिति में इन विभागों में पीजी मान्यता मिलना आसान नहीं है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.