ETV Bharat / city

स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल, इलाज करने के लिए अस्पताल में नहीं डॉक्टर

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:27 PM IST

Raipur Sonouri Primary Health Center
रायपुर सोनौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

रीवा के त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत रायपुर सोनौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है, जिसके कारण बीमार मरीज परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर एक ओर जहां शासन और प्रशासन लगातार जतन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस कोरोना के संकट काल में त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत रायपुर सोनौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी बनी हुई है, जिसके कारण बीमार मरीज परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मगर जिले की बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था पर स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना बैठा हुआ है.

मामले में क्षेत्र की जनपद अध्यक्ष गीता माझी सरकार तक बात पहुंचाने की बात कर रही हैं तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस पांडे ने जल्द ही चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की बात कर रहे हैं. सीएमएचओ का कहना है कि बीते लंबे समय से जिले में डॉक्टरों की भर्ती नहीं हो सकी तथा इसके लिए उन्हें राज्य आयोग तक से बात करनी होती है. इसको लेकर उन्होंने कई बार पत्र भी लिखा है परंतु अब तक लोगों की समस्याओं का किसी भी प्रकार का निराकरण संभव नहीं हो पाया.

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी ही दिखाई पड़ती है मगर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं. सोनौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी लंबे समय से डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. इलाज के लिए लोगों को 100 किलोमीटर का सफर रीवा जाना पड़ता है या फिर प्रयागराज. कई बार गंभीर हालत का मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ देता है. इस कोरोना संकटकाल में जहां छोटी से छोटी बीमारी बड़ी बनी हुई है, ऐसे में लोगों को इलाज के लिए इतना लंबा सफर तय करना सरकार के दावों की पोल खोल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.