ETV Bharat / city

Rewa Crime News: घर में मन रहा था बेटी के जन्म का जश्न, ठीक उसी दिन 9 साल के बेटे की हो गई रहस्यमयी मौत

author img

By

Published : May 25, 2022, 11:29 PM IST

रीवा में चोरहटा थाना क्षेत्र के अगडाल गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक परिवार का इकलौता 9 साल का बेटा रहस्यमयी तरीके से काल के गाल में समा गया. दरअसल जिस बच्चे की मौत हुई उसके जन्म के ठीक 9 साल बाद घर में लक्ष्मी पैदा हुई थी. उसके जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी. इसी दौरान रहस्यमयी हालत में घर में 9 वर्षीय बेटे की मौत हो गई औऱ सारी खुशियां मातम (Rewa Happiness changed weeds) में बदल गई. (Rewa Crime News)

Chorhata Police Station Rewa
चोरहटा थाना रीवा

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र के अगडाल गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक परिवार में 9 वर्षीय बेटे की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई. गांव में रहने वाले एक परिवारके घर में बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था. इसी खुशी में बच्ची का बरहों संस्कार का आयोजन किया गया था. इस दौरान 9 वर्षीय बेटे की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गई. (Rewa mysterious death) सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

रीवा में खुशी के दिन पसरा मातम

बेटे की रहस्यमयी मौत: बेटे के जन्म के 9 वर्ष बाद बेटी का जन्म हुआ था. एक बेटे के बाद घर मे बेटी पैदा होने की खुशियां मनाई जा रही थी. रात मिश्रा परिवार में बरहों संस्कार की खुशियां में डूबा था, उसी वक्त 9 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत की जानकारी लगी. कार्यक्रम के दौरान परिवार का कोई सदस्य बाथरूम गया. दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर इंतजार करने के बाद दरवाजा किसी ने नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा दिया. अंदर देखा तो बेटा फंदे से लटका था. यह देखते ही परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Suicide in Indore : पीएचई अधिकारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र

पुलिस और एसएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. घटना को देखर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चे के साथ किसी तरह की दुर्घटना हुई है या फिर कुछ गलती कर दी होगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. - शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी, रीवा


Aakil Khan Death: दमोह का लाल जम्मू में शहीद, अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी के दौरान लगा था करंट, बीएसएफ में थे तैनात

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना से पूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया. परिजनों ने बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो जाने के कारण बच्चे को लेकर वापस घर आ लौट गए. बाद में परिजनों ने घटना की सूचना चोरहटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.