ETV Bharat / city

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:30 PM IST

bank manager Arrested for taking bribe in ratlam
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर ले रहा था रिश्वत

रतलाम के आलोट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है.

रतलाम। रतलाम के आलोट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. दरअसल, आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मैनेजर पर कार्रवाई की.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर ले रहा था रिश्वत

क्या है मामला
आवेदक बालू सिंह रेवड़िया निवासी ग्राम भीम ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि, central bank of India शाखा अलोट जिला रतलाम से KCC और ऋण स्वीकृत कराया था. जब वह ऋण की राशि निकालने बैंक गया तो बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान द्वारा लोन स्वीकृत कराने के नाम पर आवेदक से 15,000 रुपया रिश्वत की मांग की गई.

चायवाला बना करोड़पति: खाते में आए 5 करोड़ तो हुई किडनैपिंग, कारनामे में वर्दी वाले बड़े अधिकारी भी शामिल

मौके पर कार्रवाई जारी
उक्त शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा शुक्रवार को बैंक मैनेजर को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, बलवीर सिंह यादव व टीम ने आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों बैंक के मैनेजर कक्ष में पकड़ा. फिलहाल, मौके पर कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.