एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:13 PM IST

Etv Bharat

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP News कांग्रेस लाएगी शिवराज सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव, जानें ऐसी नौबत क्यों आई

एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने CM शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि सरकार भ्रष्टाचार के डैम की जांच किसी बाहरी एजेंसी से कराए. उन्हे राज्य सरकार की जांच एजेंसी पर यकीन नहीं है. CBI, BJP की पिछलग्गू है लिहाजा IIT विशेषज्ञों से जांच पर ही कांग्रेस यकीन करेगी. यही नहीं उन्होने तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आगामी विधानसभा सत्र में लाने की धमकी भी दे दी.

फुल्की वाले पापा ने बेटी के पहले जन्मदिन को बनाया यादगार, 1 लाख फुल्की फ्री में खिला मनाया अनोखी का अनोखा जन्मदिन

भोपाल में एक फुल्की वाले पापा लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने अपनी छोटी और प्यारी सी बिटिया के पहले जन्मदिन पर 1 लाख फुल्की लोगों को फ्री में खिलाकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. वीडियो में देखें कैसे लोग लाइन लगाकर फुल्की खा रहे हैं और छोटी सी बच्ची को बधाईयां भी दे रहे हैं. इधर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बधाई दी है.

Fake Advisory Companies फरार महिला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रही थी, इंदौर पुलिस ने पकड़ा

आरोपी मोनिका फरारी के दौरान विदेश भाग गई थी. उसका पति अनिल बिष्ट इंदौर जेल में बंद था. कुछ समय पहले ही अनिल को जमानत पर छोड़ दिया गया ,लेकिन उसके विदेश जाने पर पाबंदी लगा दी गई. इसी बीच मोनिका विदेश से लौटी और हैदराबाद में किराए का फ्लैट लेकर वहां नाम बदलकर रहने लगी.

Liger Movie Promotion इंदौर पहुंचे विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे, बोले जनता से इतने प्यार की नहीं थी उम्मीद

फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन के लिए एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आज इंदौर पहुंचे, मीडिया से चर्चा करते हुए फिल्म को लेकर जानकारी साझा की. साउथ इंडिया के सुपरस्टार कहे जाने वाले विजय देवरकोंडा ने कहा कि, "मुझे पूरे भारत में जितना प्यार और समर्थन मिल रहा है, उसकी मुझे बिल्कुल भी अपेक्षा नहीं थी. मुझे यह लगा था कि हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाकर मुझे अपने आपको मुखातिब करना होगा. लेकिन लोगों ने मुझे भरपूर प्यार दिया." वहीं एक्ट्रेस अनन्य पांडे ने बताया कि, "वह पहले भी इंदौर आ चुकी हैं और उन्हें इंदौर बहुत ज्यादा पसंद है.आज भी उन्होंने खाने में यहां पोहा जलेबी ऑर्डर किया था."

तस्वीरों में देखें बीमार प्रदेश का हाल, कहीं लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं तो कहीं पैरालाईज्ड है हेल्थ सिस्टम

मध्यप्रदेश में आजादी के 75 साल बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रदेश के हर जिले में हालात एक जैसे हैं. धार, छिंदवाड़ा, गुना, भिंड, डिंडोरी, अनुपपुर, छतरपुर से आई तस्वीरों से सरकारी सिस्टम की पोल खुल गई है. धार और गुना में मुक्तिधाम का शेड नहीं होने से यहां तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया गया. जबकि भिंड, डिंडोरी, अनुपपुर, छतरपुर में सड़क की समस्या होने के कारण घर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो परिजन खाट पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे. क्योंकि सरकार सड़क बनाती नहीं, बनाती है तो नींव में भ्रष्टाचार डलता है..सीमेंट नहीं.

BJP Parliamentary Board, शिवराज की छुट्टी क्या उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल या 2023 के लिए BJP का बड़ा संदेश

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दूसरे मध्यप्रदेश के (shivraj singh removal from bjp parliamentary board)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. दोनों नेताओं को पार्टी की सबसे पॉवरफुल समितियों से हटा दिया गया है. मध्यप्रदेश से शिवराज की जगह (side effect of urban election result) पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया को प्रदेश से जगह मिली है. चुनावी साल से पहले दलित नेता को संसदीय समिति में शामिल कर पार्टी ने एक बड़ा सियासी संदेश दिया है.

Krishna Janmashtami 2022 इस मंदिर में भगवान पहनेंगे डायमंड से जड़ी ड्रेस, जानिए पोशाक का जापान और साउथ अफ्रीका कनेक्शन

उज्जैन इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के दिन भगवान डायमंड ड्रेस पहनकर तैयार होंगे. बता दें कि इस ड्रेस को तैयार करने के लिए बंगाल के कारीगर 3 महीनों से जुटे हुए हैं, वहीं पोशाक में लगने वाले कपड़े, मोती और डायमंड को जापान, साउथ अफ्रीका से मंगाया जा रहा है. Krishna Janmashtami 2022

Morena Treasure खेत में खुदाई के दौरान निकला खजाना, खबर फैली तो पहुंचा पुरातत्व विभाग

मुरैना। पोरसा कस्बे में बेसमेंट के लिए हो रही खुदाई में निकली कौड़ियों के बाद नगर में अफवाह फैल गई कि गड़ा धन निकल रहा है. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पोरसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग के कर्मचारी को मौका मुआयना करने के लिए भेज दिया. मामला पचौरीपुरा मेवाती बाबा के सामने वाले खेत का है.

Rewa Deadly Attack On Ceo विरोध में जिले के सभी जनपद कार्यालयों में लटका ताला, सेमरिया विधायक का करीबी गिरफ्तार

रीवा। सिरमौर जनपद सीईओ पर हुए जानलेवा हमले के बाद से जिले के सभी 9 जनपद कार्यालयों के जनपद सीईओ कलमबंद हड़ताल पर हैं. इनके द्वारा जनपद कार्यालयों में ताले जड़ दिए गए हैं. मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने आनन फानन में धारा 307 के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी विवेक गौतम को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. इनका कहना है जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक किसी तरह का कार्य नहीं किया जाएगा.

Hal Shashthi 2022 पुत्र की लंबी आयु के लिए माताएं रखेंगी हलषष्ठी व्रत, इस विधि से करें पूजन

पुत्र की दीर्घायु के लिए हलषष्ठी व्रत किया जाता है. इस दिन बलराम जी की जयंती भी मनाई जाती है. इसे तिन छठी व्रत के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत माताएं संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं और व्रत के दौरान कोई अन्न नहीं ग्रहण करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.