MP News कांग्रेस लाएगी शिवराज सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव, जानें ऐसी नौबत क्यों आई

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 7:52 PM IST

mp congress brings no confidence motion

MP News, एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने CM शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि सरकार भ्रष्टाचार के डैम की जांच किसी बाहरी एजेंसी से कराए. उन्हे राज्य सरकार की जांच एजेंसी पर यकीन नहीं है. CBI, BJP की पिछलग्गू है लिहाजा IIT विशेषज्ञों से जांच पर ही कांग्रेस यकीन करेगी. यही नहीं उन्होने तो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आगामी विधानसभा सत्र में लाने की धमकी भी दे दी. mp congress brings no confidence motion, mp dam corruption scam investigation

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कॉन्ग्रेस के सीनियर विधायक डॉ गोविंद सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर धार के कारम डैम सहित दूसरे सिंचाई परियोजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच किसी बाहरी जल्दी से कराने की मांग की है. डॉ गोविंद सिंह ने कहा CBI, BJP की पिछलग्गू बनकर रह गई है, इसलिए बाहर के IIT विशेषज्ञों से जांच कराई जाए. डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं में हुई गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मिलीभगत है, या वे इतने अक्षम हैं कि अधिकारी कर्मचारी उनके नियंत्रण में नहीं हैं. यही वजह है कि लगातार भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं.

mp state assembly against shivraj government
कांग्रेस लाएगी शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

सीएम से 9 सिंचाई परियोजनाओं और बांधों की जांच की मांग: डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गया है. अपने पत्र में डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 877 करोड़ से बनाए गए बांधों की केंद्र में जमकर गड़बड़ी हुई लेकिन आज तक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो कोई कार्रवाई नहीं की. शिवपुर की चंबल माइक्रो सिंचाई योजना मैं स्वीकृत डिजाइन के अनुसार काम नहीं हुआ. यहां तक की अधिकारियों और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत से 80 फ़ीसदी राशि बिना काम के ही व्यय कर दी गई. इसी तरह की गड़बड़ी ग्वालियर के यमुना कछार की नहरों की सफाई के नाम करोड़ों का फर्जीवाड़ा हुआ. और ऐसे ही भ्रष्टाचार की पोल धार जिले के कारम डैम की खुली है. डॉक्टर गोविंद सिंह अपने पत्र में ऐसी तमाम गड़बड़ियों की जांच आईआईटी विशेषज्ञों से कराने की मांग की है.

  • Live: मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह जी की राजीव गाँधी सभागार, पीसीसी कार्यालय में पत्रकारवार्ता। https://t.co/qPMqJtCpHg

    — MP Congress (@INCMP) August 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गोविंद सिंह बोले सीएम के खिलाफ दूंगा धरना: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र 3 सप्ताह का बुलाने की मांग की थी. कांग्रेस की इस सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी. इसी वजह से बीजेपी ने विधानसभा का आगामी सत्र घटाकर सिर्फ 5 दिन कर दिया. गोविंद सिंह ने कहा कि इस सत्र में भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करेंगे. यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे सीएम के खिलाफ धरना देंगे. डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जल संसाधन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार में पीएम की मिलीभगत है या फिर बेचने अक्षम है कि अधिकारी कर्मचारी पर उनका कोई नियंत्रण ही नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.