ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:58 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

5pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया

एमपी मदरसों पर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि प्रदेश में मदरसों का सर्वे कराया जाएगा, इसके साथ ही अवैध गतिविधि पाए जाने पर ऐसे मदरसों पर कार्रवाई कर उन्हें तोड़ा जाएगा.

Indore: सावधान ! फ्री फायर गेम में मशगूल बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत

इंदौर में एक बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. दरअसल यूपी का निवासी बच्चा फ्री फायर गेम खेलने में व्यस्त था, इसलिए उसे सांप काटने का पता नहीं चला. बाद में परिजन घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Ujjain Accident: बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, चालक घायल, CCTV में कैद घटना

उज्जैन शहर के थाना नानाखेड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. सांवेर रोड स्थित नागदा बायपास चौराहे पर एक बेकाबू कार अचानक बीच चौराहे पर डिवाइडर से टकराई और उछल कर सड़क किनारे पहुंच गई. रात ज्यादा होने की वजह से उस समय वाहनों का आवागमन कम था, इसलिए कार की चपेट में कोई और वाहन नहीं आया.

Minister Narottam Mishra गृहमंत्री का कांग्रेस पर तंज, भारत जोड़ो यात्रा से पहले पार्टी छोड़कर चले जाएंगे कई नेता, MP में नहीं चलेगा अंडे का फंडा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदर्शन कर तंस कसा है. वहीं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने पर कांग्रेस के सवाल पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा की 15 महीने की सरकार में कांग्रेस एक व्यक्ति को भी रोजगार नहीं दे सकी और अगर दिया है तो मीडिया के सामने आकर बताएं.

Dead Body In Indore Hotel बीजेपी विधायक के रिश्तेदार का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के एक होडल में बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया के एक रिश्तेदार का शव मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Ujjain to Indore Metro खुशखबरी,उज्जैन से इंदौर के बीच चलेगी मेट्रो, कुंभ से पहले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

उज्जैन और इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, अब उज्जैन और इंदौर के बीच मेट्रो चलेगी. सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए बताया कि कुंभ से पहले दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलेगी.

South Africa Family in Bhind पूर्वजों को खोजते साउथ अफ्रीका से 147 साल बाद गांव आया परिवार, परदादा की याद में बनवाया स्कूल

साउथ अफ्रीका से अपनी जड़े तलाशते तलाशते एक परिवार 147 वर्षों के बाद भिंड पहुंचा. अपने पूर्वजों की याद में इस परिवार की चौथी और पाँचवी पीढ़ी ने एक स्कूल का निर्माण कराया, अब उसका संचालन शुरू होगा.

Dr. Govind Singh on RSS संघ प्रचारक रहे यशवंत शिंदे के खुलासे पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने की जांच की मांग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे यशवंत शिंदे द्वारा आरएसएस को लेकर किए गए खुलासे पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सवाल उठाए हैं. डॉ गोविंद सिंह ने पीएम मोदी से मामले की जांच कराने की मांग की है.

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प हैं सूर्य कुमार यादव, पावर प्ले का सबसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं स्काई

टी 20 विश्व कप अक्टूबर में खेला जाना है, इसके पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही भारतीय टीम प्रबंधन को अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना है. इसके पहले भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित मिलकर एशिया कप में स्काई के साथ ओपनिंग के विकल्प पर विचार कर सकते हैं.

Radha Ashtami 2022 विदिशा के प्राचीन राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, साल में सिर्फ एक बार खुलता है पट

विदिशा में राधा अष्टमी के मौके पर रविवार को शहर के राधा-कृष्ण मंदिरों में दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. विदिशा में स्थित 326 साल पुराने राधा रानी मंदिर में इतने अधिक श्रद्धालु पहुंचे कि वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गली में पुलिस तैनात करनी पड़ी. इस मंदिर के पट पूरे साल बंद रहते हैं, सिर्फ राधा अष्टमी के मौके पर ही ये खुलते हैं और सार्वजनिक पूजा होती है. वैसे पूरे साल यहां गुप्त पूजा की जाती है. 1696 से यह परंपरा यहां चली आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.