ETV Bharat / city

MP में वीडी शर्मा के खास लोग हड़प रहे गरीबों की जमीन, दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 11:02 PM IST

शनिवार को बीजेपी (BJP) ने जबलपुर में अनसूचित जनजाति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के नेता भी संस्कारधानी में ही डेरा डाले हुए बैठे थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप
दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप

जबलपुर(Jabalpur)। शनिवार को अनसूचित जनजाति कार्यक्रम में शामिल होने देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) संस्कारधानी पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ जबलपुर में ही डेरा जमा लिया. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से बीजेपी सरकार (BJP Government) पर कई गंभीर आरोप लगाए गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी गरीबों की जमीन हड़प रही है. बीजेपी नेता दबंगई से गांव वालों को बेघर कर रहे हैं. इसके अलावा भी पूर्व सीएम ने कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं उन्होंने बताया कि जमीन के मुद्दे को लेकर वह गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे. लेकिन उन्होंने भी मिलने का समय नहीं दिया.

बीजेपी हड़प रही गरीबों की जमीन

पन्ना जिले की बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा के दिग्गज नेता आदिवासियों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. वही दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता गरीबों की जमीन हड़प रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना जिले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का एक खास आदमी है खुंन्ना महाराज. जो गरीबों की जमीन दबंगता से हड़प रहा है. हाल ही में वीडी शर्मा ने खुंन्ना महाराज के बेटे अंकुर त्रिवेदी को बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष बनाया है. अब वीडी शर्मा की आड़ लेकर पन्ना में गरीबों की जमीन हड़पी जा रही है.

जांच में जमीन हड़पने का खुलासा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि पन्ना शहर से लगे रानीपुर गांव की 18 एकड़ जमीन पर बीजेपी नेता अंकुर त्रिवेदी ने जबरन कब्जा किया था, फिर गांव मे रहने वालों को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया. रानीपुर में करीब 20 से 25 परिवार थे. पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने गरीब आदिवासियों को गांव से निकलवाकर उसकी रजिस्ट्री अपने नौकर के नाम करवा दी. ये बता दिया कि यह जमीन मैंने 90 लाख में खरीदी है. इस मामले की जब एसडीएम शेर सिंह मीणा ने जांच की तो पाया कि वाकई में यह जमीन गरीबों की थी, जिसको लेकर उन्होंने स्टे लगा दिया.

अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- "उनकी दृष्टि वक्र है, हर चीज में कमी नजर आती है"

गरीबों की जमीन पर बनेगा वीडी शर्मा का बंगला

जमीन से बेघर हुए गरीबों ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया कि उनकी जमीन पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी के द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए बंगला बनवाने की तैयारी की जा रही है. कहा यह भी जा रहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी विपक्ष में रिपोर्ट बनाता है तो उसका फौरन तबादला कर दिया जाता है.

संवेदनशील मुद्दे पर गृह मंत्री के समय का इंतजार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि इन दिनों मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है, और प्रदेश सरकार सुनने को ही तैयार नहीं है. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के इशारे पर उनके नेताओं द्वारा गरीबों की जमीन पर कब्जा होने लगा. ऐसे में जब मैंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समय मांगा, जिसका अभी तक इंतजार हो रहा है.

उमा भारती का बड़ा बयान बोलीं लट्ठ के दम से होगी शराब बंदी, खुद मैदान में उतरेंगी, शिवराज सरकार को दिया 15 जनवरी का अल्टीमेटम

पीड़ित महिला ने ईटीवी भारत को बताई हकीकत

पन्ना से जबलपुर आकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को व्यथा बताने वाली हीरा बाई कोल ने ईटीवी भारत से भी बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी जमीन पर बीजेपी नेता अंकुर त्रिवेदी और उसके पिता खुंन्ना महाराज ने कब्जा कर लिया है. हीरा बाई बताती हैं कि रानीपुर ग्राम में जिस जगह कभी गांव बसता था अब उसे बीजेपी नेता ने वीरान बना दिया है. वहां रहने वाले ग्रामीण भटक रहे हैं, पर उनकी न पुलिस सुन रही है और न ही प्रशासन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.