ETV Bharat / city

Jabalpur police Action कुख्यात सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, कई मामलों में पुलिस को तलाश

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:26 PM IST

Jabalpur police Action
सतीश सनपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन BOI ने सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बीओआई को पत्र लिखा था. जबलपुर पुलिस को चार अपराधिक मामले में सतीश सनपाल की तलाश है तथा एक अपराधिक प्रकरण में वह संदिग्ध है. सटोरिया सतीश सनपाल जबलपुर के अलावा मध्यप्रदेश के कई शहरों में सट्टा खिलवाता है. उसके कई गुर्गे पकड़े जा चुके हैं. Lookout circular issued, Bookie Satish Sanpal, Lookout circular Bookie Satish Sanpal, Jabalpur Police search Satish Sanpal

जबलपुर। जबलपुर पुलिस को सटोरिए सतीश सनपाल की चार अपराधिक मामले में तलाश है तथा एक प्रकरण में वह संदिग्ध है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार कुख्यात सटोरिया सतीश सनपाल दुबई से ओवन वेब पर 6 एक्सचेंज के माध्यम से देश में ऑनलाइन सट्टा संचालित करता है. सटोरिये द्वारा सभी तरह के सट्टे कारोबार संचालित किये जा रहे हैं. जिसका पेमेंट ऑनलाइन बेनामी फर्मों के माध्यम से खेल से पूर्व किया जाता है.

कलेक्शन एजेंट के माध्यम से लेन-देन : पुलिस के अनुसार कलेक्शन एजेंट के माध्यम से रकम का लेन-देन होता है. मदन महन पुलिस ने कुछ माह पूर्व आरके टॉवर राइट टाउन स्थित चैम्बर नम्बर 203, 204 स्थित कलेक्शन सेंटर में छापा मारा था. चैम्बर सतीष सतपाल के पिता के नाम पर अभिलेखों में दर्ज है. लार्डगंज थाने में दो अपराधिक प्रकरण, कोतवाली तथा ओमती में एक-एक अपराधिक प्रकरण में पुलिस को उसकी तलाश है. मदन महन थानान्तर्गत एक प्रकरण में वह संदिग्ध है.

Action on IPL bookies: आईपीएल सटोरियों पर पुलिस की छापा मार कार्रवाई, एक सप्ताह में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदगी

कई मामलों में है तलाश : पुलिस ने बताया कि पूर्व में दर्ज चार अपराधिक प्रकरण में वह आरोपी था. उसकी गिरफ्तारी के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को लुकआउट नोटिस जारी करने पत्र लिखा गया था. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों व समुद्री क्षेत्र में गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाता है. राइट टाउन स्थित कलेक्शन सेंटर में दबिश के दौरान कलेक्शन एजेंट अमित शर्मा नहीं मिला था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. इसके बाद पुलिस ने एजेंट अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. Lookout circular issued, Bookie Satish Sanpal, Lookout circular Bookie Satish Sanpal, Jabalpur Police search Satish Sanpal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.