ETV Bharat / city

Jabalpur Crime: दुबई में बैठे-बैठे सरताज ने कोर्ट में करवा दिया हंगामा, हिस्ट्रीशीटर रज्जाक को छुड़वाने के लिए कोर्ट में घुसे थे गुर्गे

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 4:02 PM IST

दुबई से बदमाश सरताज ने कराया हंगामा
दुबई से बदमाश सरताज ने कराया हंगामा

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज को छुड़ाने के लिए गुर्गे शुक्रवार को जिला कोर्ट में घुसे थे. मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया. बताया जा रहा है कि दुबई से हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने व्हॉट्स ऐप कॉल किया था. जिसपर उसने गुर्गों को रज्जाक को छुड़ाने के निर्देश दिए थे.

जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज की गिरफ्तारी के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था. इस दौरान रज्जाक के गुर्गों ने जिला कोर्ट में जमकर हंगामा किया. पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी. वहीं मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुबई से हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने व्हॉट्स ऐप कॉल किया था. जिसमें उसने अपने गुर्गों को कोर्ट परिसर में घुसकर अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाने की बात कही थी. इसी निर्देश का पालन करते हुए गुर्गे कोर्ट में घुसे थे. मामले में पुलिस ने कई गुर्गों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.

दुबई से बदमाश सरताज ने कराया हंगामा

दुबई से सरताज ने गुर्गों को दिया था निर्देश

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने दुबई से व्हॉट्स ऐप कॉल कर अपने गुर्गों को निर्देश दिए थे. जिसमें उसने कहा था कि कोर्ट परिसर से अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाकर ले जाएं. जिसके बाद गुर्गे कोर्ट परिसर में घुसे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी. गुर्गों ने इस दौरान एसआई को धमकाया भी था. जिसके बाद रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ओमती थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया जाना था. तभी गेट नंबर-3 से रज्जाक के गुर्गों ने कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस बल ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो सभी गेट में धक्का देकर परिसर के अंदर घुस गए.

हिस्ट्रीशीटर बदमाश रज्जाक की गिरफ्तारी पर DGP ने थपथपाई पुलिस की पीठ

गुर्गों ने कोर्ट में पुकारा था सरताज का नाम

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के गुर्गे पुलिस से भिड़ने के बाद कोर्ट में घुस गए थे. इसी दौरान वह कोर्ट में धमकाते हुए कहने लगे कि सरताज का फोन आया है, उसने कहा है कि कोर्ट पहुंचे और अब्बा को छुड़ाकर लाएं. गुर्गे जोर-जोर से यह भी चिल्ला रहे थे कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

दुबई में बैठे सरताज का पासपोर्ट होगा रद्द

दुबई में बैठकर अपने गुर्गों को उपद्रव करने के निर्देश देने वाले बदमाश सरताज के खिलाफ अब पुलिस एक्शन मोड में है. जबलपुर पुलिस अब जल्द ही सरताज को गिरफ्तार करने के लिए दुबई जाने की तैयारी में है. पुलिस का यह भी कहना है कि सरताज का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया जाएगा. बता दें, ओमती थाना पुलिस ने रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ FIR दर्ज की है. अब्दुल रज्जाक के खिलाफ पहले ही NSA की कार्रवाई की जा चुकी है, उसके बेटे सरताज के खिलाफ भी पहले रासुका की कार्रवाई हो चुकी है.

2 विदेशी, 3 इंडियन राइफल देख उड़े पुलिस के होश, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर दबिश देने पहुंचे थे 100 पुलिसकर्मी

क्यों हुई थी अब्दुल रज्जाक और सरफराज की गिरफ्तारी ?

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के इशारे पर ही उसके भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर अभ्युदय चौबे नामक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला किया था. इस दौरान उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई थी. इस पूरे मामले में विजय नगर थाना पुलिस ने रज्जाक और सरफराज समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद जब शुक्रवार सुबह पुलिस ने रज्जाक के घर छापा मारा तो वहां पर कई विदेशी बंदूकें और धारदार हथियारों का जखीरा मिला. इसी के बाद रज्जाक के खिलाफ NSA की कार्यवाही की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.