ETV Bharat / city

Congress Maha Bhoj: मतगणना के पहले कांग्रेस ने संजय शुक्ला को माना महापौर, बूथ एजेंट से लेकर मेयर प्रत्याशी तक के लिए महाभोज का आयोजन

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:32 PM IST

इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव (mp urban body elections) में दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस (Indore Mayor Candidate Sanjay Shukla) मतगणना से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दी है. शुक्रवार के दिन कांग्रेस ने अपने बूथ एजेंट से लेकर मेयर प्रत्याशी तक के लिए महाभोज का आयोजन किया. महाभोज में पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि संजय शुक्ला ही इंदौर के महापौर बनेंगे.

Congress Maha Bhoj
संजय शुक्ला का महाभोज

इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों (mp urban body elections) में कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हुए विधायक संजय शुक्ला (Indore Mayor Candidate Sanjay Shukla) को पार्टी ने मतगणना के पहले ही महापौर मान लिया है. इतना ही नहीं रविवार को होने वाली मतगणना के पहले शुक्रवार के दिन संजय शुक्ला की चुनावी सफलता मानकर पार्टी ने कई वार्डों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया. (Indore Congress Mahabhoj) इसमें पार्टी के तमाम नेताओं ने सफलतापूर्वक चुनाव लड़ने पर संजय शुक्ला को बधाई दी.

नेताओं में दिखी एकजुटता: बीते दो दशकों से अलग-अलग गुटों में बटी कांग्रेस के लिए महापौर पद पर संजय की दावेदारी शुभ संकेत साबित होती नजर आ रही है. इस चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर एकजुट होकर मिलकर चुनाव लड़ा है. इसी का नतीजा रहा कि अब कांग्रेस के तमाम वार्ड उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को यकीन है कि इस बार सब की एकजुटता के कारण हुए मतदान से संजय शुक्ला की जीत तय है. यही वजह है कि संजय शुक्ला की पहल पर मतगणना के पहले ही कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन किया गया.

Notice to Sanjay Shukla: महाराष्ट्र की घटना को इंदौर की बताकर वीडियो किया वायरल, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला को पांचवीं बार नोटिस

कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा: चुनाव के नतीजे घोषित होने के पहले ही कांग्रेस नेताओं ने मान लिया कि संजय शुक्ला महापौर बन चुके हैं. हालांकि खुद संजय शुक्ला का कहना है कि हार जीत तो होती रहती है, लेकिन उन्हें चुनाव के दौरान जिस तरह का समर्थन कार्यकर्ताओं एवं शहर की जनता से मिला उनके लिए सबसे बड़ी जीत है. इधर आयोजन में पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ ने भी संजय शुक्ला को महापौर मानते हुए उनका स्वागत कर दिया. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने संजय की जीत के बाद आगामी 25 साल के लिए इंदौर के विकास की रणनीति तय करने की कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा भी कर दी है.

जनता की सहानुभूति: हालांकि इस दौरान बिना मतगणना के ही अपने प्रत्याशी को विजेता मान लेने के सवाल पर जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा का कहना है कि, यह ओवर कॉन्फिडेंस नहीं बल्कि संजय शुक्ला ने जो जनता के लिए काम किए हैं. जनता की उनके प्रति जो सहानुभूति है. उसके कॉन्फिडेंस में यह आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा मतगणना के रुझान और कार्यकर्ताओं के समर्पण से पता चलता है कि, इस चुनाव में संजय शुक्ला भारी मतों के साथ जीत हासिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.