ETV Bharat / city

Friday Jyotish Guru Rashifal किसी के लिए गुरु लाभदायक तो किसी के लिए शनि सुखदायक, पढ़िए आज का लकी राशिफल

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:48 AM IST

Friday Jyotish Guru Rashifal
आज की लकी राशियां

अगर आपकी राशि मकर, कुंभ एवं मीन है तो आने वाले दिन आपके लिए विशेष है. इन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ज्योतिष गुरु पंडित सुशील शुक्ला के मुताबिक 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच मकर, कुंभ एवं मीन राशि वालों के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है.Friday Horoscope, 26 August Horoscope

आज बात तीन ऐसे राशिफल की करेंगे जिनके लिए समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है. उनके हर बिगड़े काम बनने वाले हैं, किसी के लिए गुरु लाभदायक है, तो किसी के लिए शनि सुखदायक बन रहा है. ज्योतिष गुरु सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि 26 से 28 अगस्त के बीच मकर, कुंभ एवं मीन राशि वाले जातकों के लिए समय बहुत ही उत्तम आने वाला है.

मकर राशि: मकर राशि के जो भी जातक हैं उनके लिए गुरु बहुत ही लाभकारी है, विघ्न बाधाएं जो चल रही हैं उन से छुटकारा मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी नहीं रहेगी. किसी से वाद-विवाद नहीं होगा. कपड़ा एवं किराना व्यवसाईयों को लाभ मिलेगा. जिन विद्यार्थियों की याददाश्त कमजोर है वह पीपल के पास तेल का दीपक जलाएं. बूढ़े बुजुर्ग गर्म जल का प्रयोग करें स्वास्थ्य अच्छा होगा.

कुंभ राशि: कुम्भ राशि वाले जो भी जातक हैं, उनके लिये आने वाले दो दिन शनि सुखदायक होगा, सभी से तालमेल अच्छा होगा, अच्छे संबंध बने रहेंगे. पत्नी से विवाद ना करें, अच्छे से रहें. अचानक धन मिलने के योग हैं. वयस्क एवं बुजुर्ग लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें, उत्तम समय आएगा. विद्यार्थी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर एक गिलास जल पीकर अध्ययन करें उत्तम रहेगा.

Aaj Ka Panchang 26 August भाद्रपद कृष्ण पक्ष सूर्योदय चतुर्दशी, इस शुभ मुहूर्त और चौघड़ियों में करें पूजा अर्चना

मीन राशि: मीन राशि वाले जो भी जातक हैं वह धन वाहन जमीन की खरीदारी करें तो उत्तम रहेगा. थोड़ा शनि की दृष्टि पड़ने से आंशिक खिन्नता रहेगी, धन आने का योग बनेगा, किसी से वाद-विवाद नहीं होगा पर किसी प्रश्न का उत्तर तर्क युक्त देंगे. विद्यार्थी मस्तक में पीला चंदन लगाएं अध्ययन में मन लगेगा.
Jyotish Guru Rashifal, Friday Horoscope 26 August 2022, Aaj ki Lucky Rashiyan, Jyotish In Hindi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.