ETV Bharat / city

Indore Dowry Harassment: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई शादी, अब ससुराल वालों ने मांग 10 लाख दहेज और कार, मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:45 PM IST

इंदौर से दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है, यहां एक महिला से उसके ससुराल वालों ने 10 लाख और कार की मांग की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.(Indore Dowry Harassment)

Indore Dowry Harassment
इंदौर दहेज उत्पीड़न

इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज और रंग रूप को लेकर एक महिला को आए दिन उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला की शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा. लेकिन इसके बाद पति और उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. इससे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने मामले पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Dowry Harassment)

दहेज प्रताड़ना की शिकार महिला: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (CM Kanyadan Yojana) से शादी करने वाली युवती दहेज प्रताड़ना का शिकार हुई है. उसने अपने पति और तीन ननदों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार पीड़िता भारती गहलोत की शिकायत पर उसके पति दीपक और उसकी बहन पवित्रा, शिव कांता और सीमा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले सांवेर में उसकी शादी हुई थी. उसके पति ने शादी की बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी. काफी समय के बाद पति दीपक अपने गांव मंडोत उसे लेकर गया. यहां तीनों ननदों ने शादी की बात को लेकर आपत्ति जताते हुए उससे दहेज की मांग करने लगे.

Bride Demand Dowry: जब दुल्हन ने दुल्हे से मांग लिया दहेज, बोली 5 लाख दो नहीं तो शादी नहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ससुराल में मिले रंग रूप पर ताने: पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे छोटी-छोटी बातों पर ताने दिया करते थे. उसके रंग रूप को लेकर भी उसे ताना दिया जाता था(woman got complexion taunt in Indore). इसके बाद ससुराल वालों ने 10 लाख की दहेज की मांग की साथ ही कार भी डिमांड किया. पीड़िता द्वारा मांग नहीं पूरा करने पर उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने पति और ननदों के खिलाफ दहेज संबंधित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.