ETV Bharat / city

Indore Crime News नशीली चॉकलेट खिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो बनाकर महिला के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:06 PM IST

स्वच्छता के मामले में प्रदेश और देश में नंबर रहने वाले इंदौर की छवि क्राइम को लेकर धूमिल होती जा रही है. शहर के चार थानों में क्राइम के चार अलग-अलग तरह के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें दो जगह महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के गंभीर केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावा एक जगह लाखों की धोखाधड़ी और दूसरे थाने में लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्ट लेबर इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का मामला दर्ज हुआ है. (indore crime news rape) (girl raped by feeding intoxicating chocolate) (indore lakhs of fraud)

girl raped by feeding intoxicating chocolate
नशीली चॉकलेट खिलाकर युवती से दुष्कर्म

इंदौर। इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में जहां युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई वहीं दूसरी ओर एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला के फोटो को मार्फिंग कर अश्लील बनाकर इंस्ट्राग्राम आईडी पर शेयर किया गया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी तरह क्राइम की दो अन्य वारदातों में एक जगह ठगी की गई वहीं दूसरी घटना में लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्ट लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. (indore crime news rape) (indore lakhs of fraud)

नशीली चॉकलेट खिलाकर किया दुष्कर्मः पहला मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है. हीरा नगर थाना प्रभारी स्वराज पुरी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा उससे पहले दोस्ती की गई. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी. अमित ने उसे फिल्म दिखाने के बहाने बुलाया और एमआर टेन स्थित होटल ले गया. युवती ने जब होटल जाने का विरोध किया तो उसने अकेले में जरूरी बात करने की बात कही. इसके बाद युवती को आरोपी ने चॉकलेट खिलाई. चॉकलेट नशीली थी, जिसके कारण युवती को चक्कर आने लगे थे. इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे अपनी बाइक से ले गया. बाद में उसे ऑटो रिक्शा में बैठाकर घर भेज दिया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (indore crime news rape) (girl raped by feeding intoxicating chocolate) (indore lakhs of fraud)

Gwalior Rape Case : ग्वालियर में महिला के साथ असिस्टेंट ने किया रेप, डॉक्टर ने भी की छेड़छाड़, दोनों फरार

इंस्ट्राग्राम पर किया बदनामः महिला उत्पीड़न का दूसरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके इंस्ट्राग्राम अकाउंट का पासवर्ड चुराकर उसकी फोटो बदल दी गई. युवती की इंस्ट्राग्राम स्टोरी को पब्लिक लिखकर अन्य अश्लील चित्र में बदल दिया गया. इस बात की जानकारी जब युवती को लगी तो उसने तुरंत फोटो डिलीट किए. उसके बाद फोटो को देखा और जानकारी जुटाई तो पता चला उक्त फोटो युवती के गूगल अकाउंट पर सेव थीं. जिसे किसी अज्ञात ने मार्फिंग करके अश्लील चित्र में बदलकर इंस्टाग्राम पर डाल दी. फिलहाल इस पूरे मामले में एसीपी राजीव भदौरिया ने शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. (made obscene photo posted on womans Instagram) (indore crime news rape)

लाखों की धोखाधड़ीः इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में पंजाब में कारोबार करने के नाम पर इंदौर के कारोबारी से लाखों रुपए एक ठग लिए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंजाब के एक शातिर ठग ने इंदौर के कारोबारी को लगाया 20 लाख रुपए का चूना. इलेक्ट्रॉनिक आइटम और 8 लाख नकदी लाभ के नाम पर पंजाब में पार्टनरशिप में बिजनेस खोला था. इसी के नाम पर शातिर ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पलासिया थाना पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि पंजाब के रहने वाले जतिन अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप में व्यापार शुरू किया गया था. जिसके तहत इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक आइटम भेजे गए थे. शोरूम बनाने और अन्य खर्चों के लिए लगभग इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी द्वारा आठ लाख रुपए भी ट्रांसफर किए गए थे. वहीं टीवी फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम भेजे गए. इसके बावजूद किसी भी तरह का प्रॉफिट नहीं मिला कुछ दिन बाद पंजाब के जतिन अरोड़ा द्वारा फोन उठाना भी बंद कर दिया गया. (indore lakhs of fraud)

रिश्वत लेते लेबर इंस्पेक्टर गिरफ्तारः एक अन्य घटनाक्रम के तहत इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्ट लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इंदौर लोकायुक्त को फरियादी के द्वारा शिकायत की गई थी कि एक अधिकारी विभिन्न तरह की पैसों की डिमांड कर रहे हैं. उसी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर लेबर इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया. फरियादी शिवानी शर्मा की एक फर्म थी जो अब बंद हो चुकी है. जिसका निरीक्षण करने लेबर इंस्पेक्टर मनोज सिंह तोमर ने किया था. निरीक्षण के दौरान फर्म में 18 वर्ष से कम आयु की लेबर उनको कम वेतन देना लेबर के खाते में वेतन नहीं देना और बीमा नहीं होने की कमी बताकर मामला बनाया गया था. इसको निपटाने के लिए फरियादियों से 25000 की मांग की गई थी. (indore labor Inspector arrested for taking bribe) (indore crime news rape) (indore lakhs of fraud)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.