ETV Bharat / city

Indore Corona Update: फिर गहरा रहा कोरोना का खतरा! टीके की दोनों खुराक ले चुकी 80 वर्षीय महिला की मौत

author img

By

Published : May 24, 2022, 7:18 PM IST

इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों से जूझ रही 80 वर्षीय महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (Indore Corona Update) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला ने COVID​​​​-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुकी थी.

Indore Corona Update
इंदौर कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुकी महिला की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में करीब छह महीने बाद कोरोना से एक निजी अस्पताल में 80 वर्षीय महिला की मौत होने से सनसनी फैल गई है. यह सूचना मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारी ने दी, उन्होंने कहा कि महिला ने COVID​​​​-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी, वह लंबे समय से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थी. (Indore Corona Update)

मृतक ने ली थी टीके की दोनों खुराक: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ बी एस सैत्य ने बताया कि करीब छह महीने बाद शहर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को एक मरीज ने COVID-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला लंबे समय से हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी और जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया. सीएमएचओ ने कहा कि हालांकि महिला ने कोरोना के टीके की दोनों खुराक ले ली थी, लेकिन डॉक्टर इलाज के दौरान उसे बचा नहीं पाए.

ETV भारत EXCLUSIVE : 45 डिग्री तापमान और बिजली संकट के बीच कोरोना वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के बीच ऐसे मेंटेन कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

शहर में कोरोना के हालात: COVID-19 से इंदौर, राज्य का सबसे अधिक प्रभावित शहर था, लेकिन अब संक्रमण में भारी कमी आई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर में पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या 2,07,973 हो गई, जिसमें 1,462 मौतें शामिल हैं.

देश में कोरोना के हाल: भारत में 1,675 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,40,068 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या मामूली बढ़त के साथ 14,841 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 31 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,490 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.